उत्पाद टीम को मिली कामयाबी।विभिन्न थानों से करीब साढे सात सौ बोतल नेपाली शराब के साथ पांच कारोबारियों को किया गिरफ्तार
उत्पाद टीम को मिली कामयाबी।विभिन्न थानों से करीब साढे सात सौ बोतल नेपाली शराब के साथ पांच कारोबारियों को किया गिरफ्तार
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी। उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर साढे सात सौ बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ पांच कारोबारियों को धर दबोचा है। इस दौरान टीम ने तीन मोटरसाइकल भी बरामद किया है। उक्त जानकारी अधीक्षक मद्धनिषेध विजय कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि सरकार की शराब बंदी को सख्ती से पालन करने व अगामी लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर शराब कारोबारियों पर नकेल कहने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के विभिन्न थानों के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी। जहाँ टीम को उक्त सफलता हाथ लगी है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत घोडासहन थाना क्षेत्र स्थित लोबान सडक पर छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल पर तीन बोरा में रखे 300 एम एल नेपाली कस्तूरी शराब 457 बोतल के साथ चिरैया थाना के दिपही गांव निवासी निशांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया
,एन एच 27 स्थित डोम चौक पर छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल पर सवार कारोबारी चिरैया थाना क्षेत्र मदिरवा गांव निवासी पवन कुमार व कोटा थाना क्षेत्र के सुरैया गांव निवासी आलोक कुमार को 240 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वही बहुअरवा रोड पर छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल पर 100 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ कारोबारी घोडासहन थाना क्षेत्र के सूखना गांव निवासी साहू आलम व मो0 मिराज को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में धर्मेंद्र झा संजय गुप्ता, पिंकी सिंह, मनोज पासवान सहित सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।