पुलिस ने किया विभिन्न कांडों का उद्भेदन कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने किया विभिन्न कांडों का उद्भेदन कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने किया विभिन्न कांडों का उद्भेदन कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
पहाडपुर थाना अंतर्गत कांड को लेकर गिरफ्तारी की गई है।25 दिसंबर को पहाडपुर थाना अंतर्गत चनिडिह शामशान घाट से पहले अज्ञात आपराधियों द्वारा हथियार का बल दिखाकर मोटरसाईकिल और मोबाइल लूट लिया गया था। सूचना प्राप्त होते ही पहाडपुर कांड  दर्ज करते हुए सूचना के सत्यापन एवं शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में 5 दिसंबर को गुडू मिश्रा के साथ लूट हुआ था। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना मैं शामिल व्यक्ति को जेल भेजा जा चुका है।

उक्त अपराधी के गिरफ्तारी से पहाडपुर लूट कांड का सफल उदभेदन  मोतिहारी पुलिस द्वारा किया गया।गिरफ्तारी सिद्धार्थ उर्फ चुलबुल मिश्रा  सलहा, थाना- गोविंदगंज है|वहीं पुलिस टीम में पुलिस टीम पुoनि उपेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक अरेराज अंचल पु०अ०नि० अभिनव दूबे-थानाध्यक्ष पहाडपुर पु0अ0नि मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा सिपाही-कुमार चिरंजीवी, नित्यानन्द दूबे, तकनीकी शाखा शामिल थे ।वही 12 दिसंबर को करीब संग्रामपुर थाना अंतर्गत स्थित एच०पी० पेट्रोल पम्प, बीनटोली के नोजल मैन से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा गाडी में तेल भरने के लिए बोला गया।

नोजल मैन द्वारा पैसा की मांग करने पर अपराधियों द्वारा हथियार का बल दिखाकर पेट्रोल पम्प ऑफिस से 38,000 लूट लिया।। सूचना प्राप्त होते ही संग्रामपुर थाना कांड  दर्ज करते हुए सूचना के सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा व्यक्ति कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधी को  हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के गिरफ्तारी से संग्रामपुर पेट्रोल पम्प लूट कांड का सफल उदभेदन मोतिहारी पुलिस द्वारा किया गया।अखिलेश कुमार मुजा बंगरा, थाना- देवरिया, जिला-मुजफ्फरपुर कुमोद कुमार । जिस पर मोतिपुर थाना कांड दर्ज है।

इनके पास से देशी कट्टा-01 बरामद हुआ है। वही पुलिस टीम मैं पुoनि उपेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक अरेराज अंचल पु०अ०नि० गौतम कुमार-थानाध्यक्ष संग्रामपुर पु०अ०नि० ज्वाला सिंह-थानाध्यक्ष हरसिद्धि पु०अ०नि० मनोज कु० सिंह-थानाध्यक्ष पिपराकोठी शामिल थे।वही घोडासहन थाना अंतर्गत लौखान बलान के पास से जयसवाल ब्रदर्स के कर्मचारी से 4 अज्ञात आपराधियों द्वारा हथियार का बल दिखाकर दो लाख रूपया एवं तीन मोबाईल लूट लिया गया।

सूचना प्राप्त होते ही घोडासहन थाना कांड  दर्ज करते हुए सूचना के सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधी को लूटे हुए रूपया एवं एक मोबाईल के गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के गिरफ्तारी से घोडासहन लूट कांड का सफल उदभेदन मोतिहारी पुलिस द्वारा किया गया ।वही घोडासहन थाना अंतर्गत दो लाख रूपया लूट का सफल एवं अपराधियों की गिरफ्तारी गुडु साह गांधी नगर, थाना- घोडासहन हैं।

लूटा हुआ रूपया-40,000,लूटा हुआ मोबाईल-01,अपराधी द्वारा घटना के समय उपयोग किया गया सीम बरामद किया गया है। वही पुलिस टीम में राजेश कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना पु०अ०नि० संतोष कुमार थानाध्यक्ष घोडासहन पु0अ0नि मनीष कुमार-प्रभारी तकनीकी शाखा
 पुoअoनि सत्येन्द्र कुमार सिंह- घोडासहन थाना सिपाही-कुमार चिरंजीवी, नित्यानन्द दूबे, तकनीकी शाखा शामिल थे ।