प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व जनसंखया दिवस के अवसर पर समुदाय को प्रक्षिण दिया गया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व जनसंखया दिवस के अवसर पर समुदाय को प्रक्षिण दिया गया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व जनसंखया दिवस के अवसर पर समुदाय को प्रक्षिण दिया गया

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
विश्व जनसंख्य दिवस और परिवार नियोजन पखवाड़ा के अवसर पर सदर प्रखंड के नव निर्मित अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मीपुर में सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज ने सयुक्त रूप से बसमनपुर, टिकुलिया और रामसिंह छतौनी पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवम् समुदाय के लोगो को प्रक्षिण दिया गया।संध्या कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस मनाए जाने का मकसद महज आबादी पर नियंत्रण पाना नहीं है, बल्कि यह दिवस अपने साथ एक व्यापक लक्ष्य समेटे हुए है

जैसे कि युवाओं को उन आसान से उपायों के बारे में बताना जिनसे अवांछित गर्भधारण रोका जा सकता है। सुरक्षित यौन संबंध के बारे में लोगों को जानकारी देना इसके साथ ही कम उम्र में होने वाली शादी के नुकसानों के बारे में गांव-गांव के लोगों को बताना विश्व जनसंख्या दिवस का एक अहम लक्ष्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में जागरुकता पैदा करना भी है।

विजय शर्मा परिवार नियोजन काउंसलर और नमिता गुप्ता, एएनएम के द्वारा इस दिवस के अवसर विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दूसरे व पहले बच्चें में तीन साल का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, पुरुषों में परिवार नियोजन की सहभागिता इत्यादि विषयों पर् चर्चा किया गया एवं उन्हें इस अहम मुद्दे पर् संवेदनशील एवं अपने परिवार को नियोजित करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिला वार्ड सदस्यों ने गर्भ निरोधक साधनों का वितरण उसके प्रयोग उसकी जरुरत इत्यादि पर भी चर्चा किया और लाभार्थी को अस्थाई साधन भी दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सी थ्री के आदित्य राज आशीष बिनोद राम वार्ड सदस्य हेवंती देवी ने निभाई।