डॉ कलाम साहब की पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन ने किया अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन
डॉ कलाम साहब की पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन ने किया अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतीहारी। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन द्वारा डॉ कलाम साहब के पुण्यतिथि पर 5वीं बार 3 दिवसीय (27-28-29 जुलाई 2023) अंतराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया।प्रथम दिन कार्यक्रम के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने आगत अतिथियों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और पुरस्कार पाने वाले कर्मयोगियों को स्वागत करते हुए कहा कि कलाम साहब आज हमारे बीच नहीं है
लेकिन उनके बताए रास्ते और प्रेरणा मौजूद है जो हमेशा सफल होने हेतु प्रेरित कर रही है।सम्मेलन का उद्घाटन माननीय पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने किया। अपने संबोधन में युवाओं को सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ने और सकारात्मक परिवर्तन का हिस्सा बनने हेतु आह्वान किया।
किसी भी कार्य में लगे हो लेकिन स्थानीय स्तर पर उस कार्य अपने जगह जरूर करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी योगदान दें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी इटानगर अरुणाचल प्रदेश के उप कुलपति साकेत कुशवाहा ने अपने संबोधन में युवाओं को सशक्त होकर राष्ट्र-निर्माण में योगदान कर डॉ कलाम सह के विकसित भारत के सपना को पूरा करने हेतु आह्वान किया।
किनोट स्पीकर के रूप डॉ अर्चना भट्टाचार्जी ने अपने संबोधन में युवाओं को खुद एक रोल मॉडल के रूप में परिवर्तित कर सफल होने हेतु प्रेरित की। गांधीवादी शुभरो रॉय, आप पार्टी के बिहार के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ,बॉलीवुड अभिनेता हीरो राजन कुमार ,सीए अभिनव गोयल, डॉ जीके दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
उपस्थित प्रतिभागियों ने डॉ कलाम साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में पूरे 28 राज्य और बिहार के 38 जिला से आए विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मयोगियों को कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वही दूसरे दिन दिल्ली यूथ डायलॉग के द्वारा यूथ पॉलिसी का निर्माण किया गया जिसका संचालन डॉ अर्चना भट्टाचार्जी ने किया। सभी प्रतिभागी पर्यटन हेतु विश्व धरोहर में शामिल कुतुबमिनार, नेशनल पुलिस म्यूजियम, गुरुद्वारा बंगला साहब और इंडिया गेट का भ्रमण किया।वही तीसरे दिन समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बादलीपुर विधायक सह बिहार चुनाव प्रभारी श्री अजेश यादव उपस्थित रहे।
ममता कुमारी अनीशा कुमारी द्वारा कथक नृत्य का प्रदर्शन हुआ तो वही छतीशगढ़ से सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं द्वारा विभिन्न मॉडल का पावर-प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुति हुई।
वही डॉ कलाम साहब के मार्ग पर चल रहे युवाओं को डॉ कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया तो वही प्रतिभाशाली 7 बच्चों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चिल्ड्रेन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही 10 वर्ष या इससे ज्यादा वर्षों से कार्य कर रहे कर्मयोगियों को डॉ कलाम लाइफटाइम एचीवमेंट से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सिकेन शेखर और जयंती सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुशवाहा ने किया . ख्वाब फाउंडेशन की राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।