आकर्षण का केन्द्र बना बिहार दिवस पर स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस का प्रदर्शनी

आकर्षण का केन्द्र बना बिहार दिवस पर स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस का प्रदर्शनी

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- बिहार दिवस पर स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा।
कोविड टीकाकरण समेत कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम ने  अवलोकन किया।


आईसीडीएस की प्रदर्शनी में आयुक्त ने शिशु को पौष्टिक आहार खिलाया।
स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
छपरा जिले में बिहार दिवस के मौके पर शहर के कन्या विद्यालय में विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गयी।

स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में बीपी-शुगर जांच, परिवार नियोजन संबंधित जानकारी और साधनों का वितरण, कोविड संक्रमण से बचाव की जानकारी, कोविड टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी गयी। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा की देखरेख में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रमंडलीय आयुक्त पूनम और जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक बिन्दुओं की जानकारी ली गयी। इस प्रदर्शनी प्रत्येक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया गया। इस दौरान आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी।

इस दौरान आयुष्मान भारत, टीबी उन्मूलन, कालाजार उन्मूलन, डेंगू चिकिनगुनिया से बचाव, चमकी बुखार, फाइलेरिया, कुष्ठ, कैंसर समेत अन्य कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीएमएंडई भानू शर्मा, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे। 

सुपोषित होंगे बच्चे तभी होगा समृद्ध बिहार:
प्रदर्शनी में समाज कल्याण विभाग के द्वारा पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। जिसमें बच्चों-किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक आहार तथा आहार विविधता की जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पूनम और जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा शिशुओं को अपने हाथों से पौष्टिक आहार खिलाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। पोषण दिवस, मातृत्व वंदन योजना, गोद भराई, अन्नप्राशन दिवस की जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। आयुक्त ने कहा कि बिहार में कुपोषण के खिलाफ सामूहिक लड़ाई की जरूरत है।

इसके लिए जनप्रतिनिधि, सेविका, आदि सामाजिक स्तर पर जन जागरूकता फैलाने में अपने दायित्वों का सही रूप से निर्वहन करें। तभी समृद्ध बिहार का सपना साकार हो सकेगा। अगर आप सुपोषित और संतुलित आहार लेते  और अपनी दिनचर्या नियमित रखते हैं तो निश्चित ही स्वस्थ्य रहेंगे। जब हम बात करें बच्चों की तो यह बात और भी ज़रूरी हो जाती है। बच्चे हमारे देश व समाज के कर्णधार होते हैं।

वे भविष्य की पूँजी होते हैं। इसलिए यदि हमारे बच्चे स्वस्थ्य व सुपोषित होते हैं तो हमार परिवार, समाज और देश भी स्वस्थ्य रहेगा। इस मौके पर डीपीओ कमलाकांत त्रिपाठी, सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ कुमार सिंह, परियोजना सहायक आरती कुमारी समेत अन्य सेविका सहायिका मौजूद रही।