मासिक अपराध निरोध गोष्ठी समाहरणालय सभागार में संपन्न

मासिक अपराध निरोध गोष्ठी समाहरणालय सभागार में संपन्न

मासिक अपराध निरोध गोष्ठी समाहरणालय सभागार में संपन्न

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :-
संतोष कुमार , भा0 पु0 से0, पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा दिनांक 06.07.22 को सारण जिले का माह जून 2022 का मासिक अपराध निरोध गोष्ठी , समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया।आगामी बकरीद पर्व एवं श्रावणी मेला के अवसर पर विधि - व्यवस्था संधारण शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सभी थानाध्यक्ष अंचल पुलिस निरीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।


आमजनों के आपातकालीन समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किये गये एकल नंबर - 112 एवं ई0 आर0 एस0 एस0 की गाड़ियों के क्रियान्वय हेतु सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया।सभी थानाध्यक्ष वाहन चेकिंग के दौरान ट्रीपल लोडिंग  नवयुवको  संदेहास्पद  तेज रफ्तार बाईकर्स आदि ( वृद्ध व्यक्ति / महिला को छोड़कर ) चेकिंग करने हेतु निर्देशितकिया गया।


सभी थानाध्यक्ष को लंबित वारंट / कुर्की के निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।सभी थानाध्यक्ष को अपने - अपने थानान्तर्गत अपराधग्रस्त क्षेत्रों / अपराध प्रभावित सड़क मार्गों को चिन्हित कर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।मिथलेश कुमार सिंह , विशेष लोक अभियोजक ( एन0 डी0 पी0 एस0) , सारण को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


 सभी अनमंडल पुलिस पदाधिकारी  अंचल पुलिस निरीक्षक को गश्ती  चेकिंग औचक निरीक्षण के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी  कर्मी को पुरस्कृत करने एवं लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को हत्या , लूट , डकैती आदि गंभीर शीर्ष के कांडों के उद्भेदन गिरफतारी  बरामदगी में सक्रिय भागीदारी हेतु निर्देशित किया गया।

संतोष कुमार,भा0 पु0 से0, पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा समाहरणालय सभागार, सारण में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया, जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक, सारण एवं सभी थानाध्यक्ष, सारण, प्रभारी अपराध शाखा, गोपनीय प्रवाचक, प्रभारी हिन्दी शाखा सहित सभी शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए।आमजन किसी भी तरह का आपातकालीन समस्या उत्पन्न होने पर आपात नम्बर - 112 पर डायल कर सम्पर्क कर सकते है , जिसे ERSS ( Emergency Response Support System ) द्वारा आमजन की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान करने लिए जिला को 10 गाड़ी वांटित किया गया है, जिसे क्रियान्वित करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा - निर्देश दिया गया है। 

सभी थानाध्यक्ष ओ0 पी0 प्रभारी अंचल पुलिस निरीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आगामी बकरीद पर्व एवं श्रावणी मेला के अवसर पर संवेदनशील  अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर स्वयं भौतिक रूप से भ्रमणशील रहकर विधि - व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने तथा असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सभी थानाध्यक्ष को गस्ती वाहन/वाहन चेकिंग के दौरान रोको - टोको - फोटो अभियान के तहत ट्रीपल लोडिंग / नवयुवको / संदेहास्पद / तेज रफ्तार बाईकर्स आदि चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वृद्ध व्यक्ति , महिला , आवश्यक कार्य हेतु यथा ट्रेन टिकट / हवाई जहाज टिकट के साथ एवं अस्पताल जा रहे व्यक्तियों को समय का ध्यान रखते हुए अनावश्यक रूप से ना रोकने तथा इस दौरान किसी को संदेहास्पद पाये जाने पर उसकी अच्छी तरह चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। 

मिथलेश कुमार सिंह , विशेष लोक अभियोजक ( एन0 डी0 पी0 एस0 ), सारण को एन0 डी0 पी0 एस0 के कांडों में अभियुक्तों को सजा दिलाने में सहरानीय भूमिका हेतु सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष, दरियापुर / मढ़ौरा / एकमा / इसुआपुर द्वारा चोरी / गृहभेदन के कांडों में उद्भेदन / बरामदगी / गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य करने लिए पुरस्कृत किया गया। साथ ही थानाध्यक्ष , अवतार नगर / बनियापुर / गरखा / मकेर / पानापुर / एकमा / जनता बाजार / तैरया थाना सारण को हत्या / लूट के कांडों में अभियुक्तो की गिरफ्तार करने के लिए 07 दिनों का समय दिया गया। समयवधि के उपरांत गिरफ्तारी का अनुपालन नहीं करने पर 03 दिनों के अन्दर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। 

माह जून 2022 में सारण जिले में कूल 1393 कांड दर्ज किये गए है। मद्यनिषेध में कूल 243 कांड प्रतिवेदित हुआ , देशी शराब- 9095 ली0 विदेशी शराब : - 7370 ली0 कुल शराब - 16465 ली0 बरामद किया गया एवं मद्यनिषेध कांड में कुल 664 अभियुक्त गिरफतार किया गया तथा माह जून 2022 में कुल 1357 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। सभी थानाध्यक्ष  अंचल पुलिस निरीक्षक  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को सीमावर्ती जिला के थानाध्यक्ष  समकक्ष से समन्वय स्थापित कर जेल से छुटे हुए अपराधियों के विरुद्ध सत्त निगरानी रखने एवं अन्य अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।

सभी थानाध्यक्ष को जेल से छुटे महत्वपुर्ण कांडो के अपराधकर्मियों पर निगरानी रखने एवं प्रत्येक सप्ताह थाने में उनकी हाजरी लगाने एवं थाना से निकलने वाली गश्ती दल के पदाधिकारी को अपने साथ वांछितो की सूची रखने हेतु निदेशित किया गया।अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी अभियान चलाकर करें तथा जो अपराधकर्मी पूर्व के कांड में आरोप - पत्रित है और उसकी गतिविधि में संदिग्ध है, उन्हें चिन्हित कर जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनकी गतिविधि संदेहास्पद पाये जाने पाए जाने पर पूर्व के कांड में जमानत रद्दीकरण कर कार्रवाई की जाएगी। 

लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन , वारंट कूर्की का निष्पादन , मद्यनिषेध के कांडों में त्वरित कार्रवाई , जब्त शराब का विनिष्टीकरण, शराब के परिवहन में जब्त वाहन का राज्यसात प्रस्ताव त्वरित गति से समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। अपराध नियंत्रण हेतु पूर्व के अपराधियों पर निगरानी रखने, प्रभावी गश्ती करने एवं वांछितों की गिरफतारी अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर फायरिंग , हथियार लहराने आदि घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने हेतु ऐसे मामलें संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई त्वरित गति से करने हेतु निर्देशित किया गया। 

मादक पदार्थो की बरामदगी एवं उसका सेवन परिवहन एवं बिक्री करने वालों ( स्मैकिंग / स्मैकियर ) तथा जुआ  जुआरियों के अड्डों आदि के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।थाना पर आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार उनकी समस्या सुनकर निष्पादन करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया साथ ही सभी कोटि के पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आमजनता एवं पुलिस के बीच दूरी खत्म हो तथा पुलिस की छवि में उतरोक्तर वृद्धि हो सके। 


                अपराध नियंत्रण , कांडों का उदभेदन एवं गुणवतापूर्ण त्वरित अनुसंधान करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिया गया।