दस दिनों का कोविड टीकाकरण महाभियान आज से
दस दिनों का कोविड टीकाकरण महाभियान आज से
P9bihar news
प्रमोद कुमार
वैशाली।
कोविड टीकाकरण में दोनों डोज के साथ प्रीकॉशन डोज बेहद महत्वपूर्ण है। अगर कोई व्यक्ति दो डोज के साथ प्रीकॉशन डोज भी लिया है, तब भी यदि वह कोविड संक्रमण की चपेट में आता है तो उसका प्रभाव गहरा और गंभीर नहीं होगा। ये जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उदय नारायण सिन्हा ने बुधवार को दी। डॉ सिन्हा ने कोविड टीकाकरण से जुडी भ्रांतियों के बारे में बताया कि लोगों में अभी भी यह धारणा है कि गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को यह टीकाकरण नहीं लेना चाहिए, यह बातें निराधार है।
इसके विपरीत 60 प्लस के व्यक्तियों में प्रीकॉशन डोज लेने के बाद उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, जिससे वह कोविड संक्रमण के दौरान भी कोविड के गंभीर परिणामों से बच जाते हैं। पहले प्रीकॉशन डोज सेकंड डोज के 9 महीने बाद दिया जाता था अब उसे घटlकर छह महीने कर दिया गया है।डीआइओ डॉ उदय नारायण सिन्हा ने लोगों से अपील की कि लोगों को कोविड टीकाकरण के तीनों डोज अवश्य लेना चाहिए। खासकर कोविड के दो डोज लिए व्यक्तियों में प्रीकॉशन डोज का महत्व और बढ़ जाता है।
तीनों डोजों के बाद ही उनका कोविड से सुरक्षा चक्र और मजबूत हो पाता है। कोविड टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। गंभीर रोग के लोगों को भी कोविड टीकाकरण का प्रत्येक डोज अवश्य लेना चाहिए। लोग टीकाकरण के दुष्प्रभाव से जुड़े किसी भी भ्रांति के चक्कर में न आएं।डॉ सिन्हा ने बताया कि स्कूलों में 12 से 17 आयु वर्ग के लोगों में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ समन्वय स्थापित कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तीनों डोजों के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गुरुवार से 13 अगस्त तक कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश भी किया गया है। आशा के द्वारा लोगों को प्रीकॉशन डोज के लिए जागरूक किया जा रहा है।
वहीं आरबीएसके के वाहन द्वारा भी प्रीकॉशन डोज के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले में 1 अगस्त तक डोज 1 में लक्ष्य के विरुद्ध 81 प्रतिशत, डोज 2 में 87 प्रतिशत तथा प्रीकॉशन डोज में 18 प्लस वालों का 11 प्रतिशत तथा 60 प्लस के लोगों में 20 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।