सअनि मंडल शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई शुरू न्यायालय में अग्रसारित
सअनि मंडल शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई शुरू न्यायालय में अग्रसारित
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण :- जिला के एकमा थाना में पदस्थापित स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रसारित किया गया। पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक, सारण,संतोष कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सारण एवं अंचल पुलिस निरीक्षक , एकमा अंचल, सारण द्वारा कांडो की समीक्षा करने एवं लंबित कांडो का प्रभार सौपने संबंधि अद्यतन जानकारी हेतु दिनांक 27.07.22 को एकमा थाना पहुॅचें , इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर के निर्देशानुसार एकमा थाना में पदस्थापित स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल अपने लंबित कांडो की पंजी के साथ उपस्थित हुए पूछ - ताछ के क्रम में स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष काफी उग्र एवं उतेजित होकर बोलने एवं भागने का प्रयास किया गया,
जिसे थाना पर उपस्थित पुलिस बल के द्वारा पकड़ा गया तो इनके मुँह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। तत्पशचात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सारण एवं अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल की जाँच ब्रेथ एनालाईजर मशीन द्वारा कराई गई जाँच के क्रम में स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल द्वारा शराब पीये जाने के संबंध में पुष्टि हुई। तदोपरांत स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल को शराब का सेवन कर मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण को सूचित किया गया जिनके द्वारा स0 अ0 नि0 निरंजन मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया गया।
कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी कर्मी चौकीदार के शराब का सेवन करने एवं शराब कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि - सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी कर्मी चौकीदार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं पूर्व में कई को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी कर्मी का शराब का सेवन करने एवं शराब कारोबारी से सांठ - गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें । साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें।
अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेंजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।