अपने ही पुत्र के हत्या कांड में त्वरित कार्रवाई पिता सहित एक अन्य गिरफ्तार अग्नेयास्त्र बरामद

अपने ही पुत्र के हत्या कांड में त्वरित कार्रवाई पिता सहित एक अन्य गिरफ्तार अग्नेयास्त्र बरामद

अपने ही पुत्र के हत्या कांड में त्वरित कार्रवाई पिता सहित एक अन्य गिरफ्तार अग्नेयास्त्र बरामद

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :- जिला के नगरा ओ0 पी0 / खैरा थानान्तर्गत एक पिता द्वारा अपने ही पुत्र की हत्या के कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।हत्या कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को 01 देशी कट्टा , 04 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर हथियार सप्लाई करने वाले 01 अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। 


सारण जिला के नगरा ओ0 पी0 खैरा थानान्तर्गत दिनांक -28.07.22 की रात्रि में एक पिता के द्वारा पारिवारिक विवाद में अपने पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में वादी ( मृतक की मॉ ) के फर्दब्यान के आधार पर नगरा ओ0पी0  खैरा थानान्तर्गत कांड सं0-292 / 22 दिनांक 29.07.22 , धारा 302 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर तथा ओ0 पी0 अध्यक्ष , नगरा ओ0 पी0, सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा - निर्देश दिया गया ,

जिसके आलोक में नगरा ओ0 पी0 द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड के मुख्य अभियुक्त नागेन्द्र साह , पिता - स्व0 विश्वनाथ साह , सा0 अफौर , थाना नगरा ओ0 पी0, जिला सारण को 01 देशी कट्टा , 04 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान एवं पूछ - ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है

तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार को सप्लाई करने वाले अभियुक्त आनंद जी , पिता- स्व0 बैजनाथ साह , सा0 मझवलियाँ , थाना गौरा ओ0 पी0 जिला सारण को भी गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में खैरा / नगरा ओ0पी0 कांड सं0- 293 / 22 दिनांक 29.07.22 धारा- 25 ( 1- बी ) 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अनुसंधान के क्रम में पता चला की उक्त पिता नागेन्द्र साह के द्वारा पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पुत्र की हत्या की गई है। 


» गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता : 
1. नागेन्द्र साह , पिता - स्व0 विश्वनाथ साह , सा0 अफौर , थाना नगरा ओ0पी0 जिला सारण 
2. आनंद जी , पिता - स्व0 बैजनाथ साह , सा0 मझवलियॉ , थाना गौरा ओ0 पी0 , जिला सारण 
» गिरफ्तार अभियुक्त नागेन्द्र साह का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः 
1. खैरा / नगरा ओ0 पी0 कांड सं0-293 / 22 , दिनांक 29.07.22 धारा- 25 ( 1- बी ) 26 / 35 आर्म्स एक्ट।
» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी : 
1. देशी कट्टा 01 
2. जिंदा कारतूस 04 
3. कारतूस का खोखा- 01 
4. मोबाईल 01