क्षुब्ध व आक्रोशित छात्र-छात्राओं द्वारा कुलपति को ज्ञापन

क्षुब्ध व आक्रोशित छात्र-छात्राओं द्वारा कुलपति को ज्ञापन

चन्र्दशेखर यादव

एकमा :-पीजी के परीक्षा परिणाम में शीघ्र सुधार की मांग करते हुए क्षुब्ध व आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आज, सोमवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय ,छपरा के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा ।


           ज्ञापन एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन के नेतृत्व में सौंपे गये आवेदन-पत्र में आरोप लगाया गया है कि पीजी के सत्र   2018-2000, 2019- 2021के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में बडे़ पैमाने पर त्रृटि हुई है,जिससे विधार्थी आहत ,क्षुब्ध व आक्रोशित हैं ।

नियमित वर्ग उपस्थिति एवं परीक्षा में प्रश्नों का सही जबाव देने के बावजूद अधिसंख्यक छात्र- छात्राओं को cc+1,cc+2,cc+3 में अनुत्तीर्ण कर दिखाया गया है । जिसके चलते जेपी यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से पीड़ित हैं ।इनमें छपरा के प्रिमियम कालेजों में से एक जगदम कालेज के भौतिक संकाय के अधिकतर छात्र-छात्राएं सबसे अधिक ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।


    जिला  एआईएसएफ के लेटर पैड पर यह ज्ञापन कुलपति को सौंपते हुए मांग किया गया है कि छात्र-छात्राओं की इस गंभीर आरोप को संगठन ने गम्भीरता से लिया है । अतएव आपसे विनम्र आग्रह है कि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा परिणाम की त्रृटियों में सुधार कर परिणाम को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी किया जाय । ज्ञापन पर जिला एआईएसएफ के सचिव अमित नयन समेत धीरज कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार पंडित आदि के हस्ताक्षर हैं ।इसकी प्रतिलिपि जेपीविवि के कुलसचिव को भी दिया गया है ।