महाशिवरात्रि पर अखंड अष्टयाम को लेकर डुमर्सन में निकली भव्य कलश यात्रा
प्रितम सिंह
मशरक सारण:- मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमर्सन पंचायत में महाशिवरात्रि के मौके पर अखंड अष्टयाम का भव्य कलश यात्रा जिसमें हजारों की संख्या में कन्या ,महिलाएं एंव पुरुष शामिल हुए।
स्थानीय मुखिया बच्चा लाल साह के नेतृत्व में पंडितों द्वारा पूजा पाठ के बाद भब्य कलश यात्रा निकाली गई। जबकि चरिहारा शिवमंदिर में आयोजित अखण्ड अष्टयाम को लेकर भगवान भोलेनाथ की जयकारा से पुरा इलाका भक्ति मय हो गया है, विभिन्न जगहों पर कलश यात्रा में हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कलश लिए जय श्री राम और हर हर महादेव का नारे लगाते रहे जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है।
रामजानकी सह शिव मंदिर चरिहारा मशरक के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कलश यात्रा शिवमंदिर परिसर से शुरू होकर चरिहरा बाजार होते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए पवित्र घोघरी नदी के चरिहरा घाट पर पंडित आचार्य बबन तिवारी के मंत्रोचारण के बीच पुनः मन्दिर परिसर में पहुँचा जिसके बाद 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से सारण जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, पुटुक सिंह, राहुल सिंह बृजकिशोर सिंह, विनय सिंह कुंदन सिंह भीम सिंह अजय सिंह शशि राज प्रभु साहनी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण औऱ भक्तजन शामिल रहे।