नरायणडीह नवनिर्माण ब्रह्मस्थान पर जलभरी एवं अष्टयाम हेतु बैठक
नरायणडीह नवनिर्माण ब्रह्मस्थान पर जलभरी एवं अष्टयाम हेतु बैठक
राकेश कुमार सिंह,
गरखा प्रखंड कोठियां नरांंव अवस्थित नरायणडीह ब्रह्म स्थान पर आस पास के पंचायतों के दर्जनों अभिभावकों की बैठक की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त कर्नल फुलकांत तिवारी एवं संचालन शिक्षक राजेश कुमार तिवारी ने किया।ब्रह्मा स्थान का जीर्णोद्धार पिछले साल ग्रामीणों के सहयोग से भव्य एवं आकर्षक बनाया गया परन्तु कोरोना काल के कारण कोई विशेष कार्यक्रम नहीं हो पाया। पिछले कई वर्षों से उस ब्रह्म स्थान पर प्रसाद के रूप में खीर भोजन चढ़ाया जाता है
और साथ ही 24 घंटे अखंडअष्टयाम का आयोजन किया जाता है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 2 जुलाई को नवतन ब्रह्म स्थान से हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ सिंगही राघव बाबा के सामने गंगा तट पर जलभरी कर वापसी के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टजाम का शुभारंभ होगा जिसमें दर्जनों दम्पत्ति पूजा में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह ने अपने स्तर से बैंड-बाजे के साथ जलभरी में अधिकाधिक संख्या में वाहन की व्यवस्था करने की बात कही वहीं कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह ने हाथी घोड़े की अपने नीजी मद से करने की बात बैठक में स्वीकार की।
कोठियां पंचायत के समिति सदस्य सह मदनपुर निवासी सोनू सिंह ने तन-मन-धन सबसे योगदान देने की बात उपस्थित लोगों के सामने कही।बैठक में मुख्य रूप से नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह, कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, समिति सदस्य सोनू सिह, उपमुखिया मुनील कुमार सिंह, बृजकिशोर सिंह,
धर्मनाथ सिंह, कमल किशोर सिंह, कमलेश सिंह, मुन्नीलाल राय, दिनेश्वर राय, सुनील ब्यास,संजय सिंह, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, ठिकेदार जनकलाल साह, संतोष कुमार सिंह, अमरजीत कुमार उर्फ लड्डू मुख्य रूप से शामिल हुए।