बैग्लेस सुरक्षित का सफलता पूर्वक संपन्न

बैग्लेस सुरक्षित का सफलता पूर्वक संपन्न

बैग्लेस सुरक्षित का सफलता पूर्वक संपन्न

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
राजेपुर/तेतरिया l 
ऊ. म. वि और उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर में बैग्लेस सुरक्षित शनिवार का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हेतु बच्चों को मानसिक तौर पर तैयार करना जरूरी है जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा हर शनिवार को एक नए थीम के साथ बच्चों के बीच सुरक्षित शनिवार मनाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत आज कुपोषण से होनेवाली परेशानियां और इसके समाधान के संदर्भ में बच्चों और उनके अभिभावक को जानकारी दी गई। सुरक्षित शनिवार के मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को संतुलित खान -पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

कुपोषण एक गंभीर समस्या है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार के लोग और बच्चे ज्यादा प्रभावित है। कुपोषण से पीड़ित व्यक्तियों में शारीरिक कमजोरी,मानसिक कमजोरी और अन्य बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए संतुलित भोजन करे और स्वस्थ्य रहे।

भोजन में संतुलित कैल्सियम,प्रोटीन ,विटामिन आदि होना चाहिए। इसके कमी और ज्यादा होने की स्थिति में कई बीमारी हो जाते है। वही डॉ कुमार ने कई बच्चों के मुफ्त में इलाज कर सही इलाज कर समाज को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिए। आशा दीदी ने फलेरिया का टैबलेट खिलाई।बच्चों ने अपने वर्ग कक्ष की साफ सफाई किए और स्वच्छ और स्वस्थ्य रहने का संदेश दिए।साफ सफाई अभियान में दीपांशु राज के टीम ने प्रथम इनाम जीता।

अलग - अलग टीम ने ग्रुप प्रेजेंटेशन दिया जिसमें  डॉ राजेंद्र प्रसाद टीम ने प्रथम इनाम जीता। वही कार्यक्रम के अगले चरण में अभिभावक,छात्र और शिक्षक का बैठक हुआ जिसमें अभिभवको ने स्कूल के पढ़ाई-लिखाई के बारे में खुलकर बात किए। कार्यक्रम का संयोजन मुन्ना कुमार ने किया तो संचालन बिरेंद्र कुमार यादव और निशा कुमारी ने किया।प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद ने अतिथि का स्वागत किए और सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिए

 कार्यक्रम को सफल बन में शिक्षक संजय कुमार, गौरव कुमार, श्रीकांत राम, रूपम वर्मा, प्रियंका कुमारी ,अर्चना कुमारी , कुमकुम झा, दीपक कुमार ,दिनेश कुमार, आरके कुशवाहा, राधा देवी शामिल रही। इस आशा की जानकारी मुन्ना कुमार ने दीl