नेवाजी टोला स्थित अमेजन सोल्यूशन्स में लूट कांड का सफल उद्भेदन 02 अपराधकर्मी 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

नेवाजी टोला स्थित अमेजन सोल्यूशन्स में लूट कांड का सफल उद्भेदन 02 अपराधकर्मी 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

नेवाजी टोला स्थित अमेजन सोल्यूशन्स में लूट कांड का सफल उद्भेदन 02 अपराधकर्मी 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- मुफ्फसिल थानान्तर्गत नेवाजी टोला स्थित अमेजन सोल्यूशन्स में लूट कांड का सफल उदभेदन किया गया।अमेजन सोल्यूशन्स के लूट में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

सारण जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत दिनांक 06.10.22 को नेवाजी टोला स्थित अमेजन सोल्यूशन में लूट की गई थी, जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730/22 दर्ज का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस कांड के सफल उदभेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटो की गई सामान की बरामदगी हेतु एस०आई०टी० का गठन किया गया, जिसका निरंतर अनुश्रवण संतोष कुमार,पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया जा रहा है।
                 
मानवीय ,तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध कुणाल सिंह, पिता- कामेश्वर सिंह उर्फ चमचम सिंह, सा० - मुकरेरा, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण को गिरफ्तार कर सघन पूछ-ताछ किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में संदिग्ध कुणाल सिंह, पिता कामेश्वर सिंह उर्फ चमचन सिंह ने हुई अमेजन सोल्यूशन में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते घटना में लाईनर के भुमिका निभाने वाले सहित अन्य अपराधकर्मियों का नाम पता बताया। जिसके निशानदेही पर घटना में लाईनर के भुमिका निभाने वाले मुन्ना सिंह, पिता स्व० नागेन्द्रनाथ सिंह, सा०-खैरवार, थाना-रिविलगंज जिला - सारण को 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना सिंह इस घटना में अपनी संलिप्तता एवं लाईनर की भूमिका निभाने की बात स्वीकार किया गया है।
                   
घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी को गिरफ्तारी , बरामदगी हेतु निरंतर सघन छापामारी की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :

01. कुणाल सिंह पिता कामेश्वर सिंह उर्फ चमचम सिंह, सा०- मुकरेरा, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण।
02. मुन्ना सिंह, पिता स्व० नागेन्द्रनाथ सिंह, सा०- खैरवार, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण। 

 गिरफ्तार अभियुक्त कुणाल सिंह का आपराधिक इतिहास : 

1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-29/16 दिनांक 03.02.16, धारा-384/ 441 भा0द0वि० (1-बी) ए /26 / 35 आर्म्स एक्ट।
2. रिविलगंज थाना कांड संख्या-162 / 16, दिनांक-17.08. 16 धारा-457/380 / 506 भा0द0वि0।
3. रिविलगंज थाना कांड संख्या-202 / 16, दिनांक-18.10. 16, धारा-392 भा०द०वि० एवं 3 (x) एस०सी० / एस०टी० एक्ट। 
4. रिविलगंज थाना कांड संख्या-44/07, दिनांक-14.05.07 धारा-341/323/379/504/427/ 34 भा०द०वि०। 
5. रिविलगंज थाना कांड संख्या-107/12, दिनांक-12.10. 12, धारा-323/324/341 / 34 भा०द०वि०।
6. रिविलगंज थाना कांड संख्या- 103 / 14, दिनांक- 12.08. 14, धारा-341 / 354/504/506 भा०द०वि०। 
7. नगर थाना कांड संख्या-369 / 18, दिनांक 05.07.18 धारा-25 ( 1-बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
8. नगर थाना कांड संख्या-240/17, दिनांक 07.06.17, धारा-393 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
9. नगर थाना कांड संख्या-240/17, दिनांक-07.06.17. धारा-399/402/414 भा०द०वि० ।
10. भगवान बाजार थाना कांड संख्या-103/17 दिनांक 15.03.17 धारा-391 भा0द0वि०।

बरामद सामान का विवरणी :
01. मोबाइल- 02