क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया की अविलंब करायें मरम्मति : जिलाधिकारी

क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया की अविलंब करायें मरम्मति : जिलाधिकारी

पुल-पुलिया के वेंट की अच्छे तरीके से करायें साफ-सफाई।

नगर निकाय क्षेत्रों में अविलंब करायें नालों की उड़ाही एवं नालों को करें अतिक्रमणमुक्त।  

संवाददाता अतुल कुमार

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के सभी क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया की मरम्मति अविलंब करायी जाय ताकि आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। भ्रमण करने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया की लिस्टिंग करेंगे तथा कार्यकारी विभाग को प्रतिवेदित करेंगे।

कार्यकारी विभाग अविलंब क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया की मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने निदेश दिया कि संबंधित कार्यपालक अभियंता पुल-पुलिया के वेंट की अच्छे तरीके से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जल निकासी में बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सड़क का मेंटेनेंस नियमित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। 


समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा द्वारा बताया गया कि 15 वेंट की सफाई करा दी गयी है। इसी तरह कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि 68 वेंटों की सफाई करा दी गयी है। ग्रामीण कार्य विभाग, रामनगर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 52 वेंटों की सफाई करा दी गयी है, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया द्वारा बताया गया कि 85 वेंटों की सफाई करा दी गयी है शेष की सफाई करायी जा रही है। 

जिलाधिकारी ने सख्त निदेश दिया कि 15 दिनों के अंदर सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्राधीन वेंटों की समुचित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उक्त कार्यों का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि बेतिया नगर निगम सहित जिले के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी बरसात के पूर्व नालों की उड़ाही एवं नालियों का अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि आमजन को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।