पुरूष नसबंदी पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
पुरूष नसबंदी पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
- परिवार नियोजन संबंधी सामग्रियों के लगाए गए स्टॉल
- जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
P9bihar news
प्रमोद कुमार
बेतिया।
पुरुष नसबंदी अभियान के तहत बेतिया यूपीएचसी उतरवारी पोखरा में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले के तहत परिवार नियोजन तथा पुरूष नसबंदी से संबंधित कुल 4 स्टॉल लगे थे। मेले का विधिवत उद्घाटन एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र ने किया। इस मौके पर उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि पुरुष नसबंदी कराने के लिए लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग पुरुष नसबंदी कराएं।
उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी कराने से घबराते हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। इससे न ही कोई कमजोरी होती है न ही काम करने में कोई कमी आती है। जैसे महिला बंध्याकरण कराती हैं और वह एक माह तक बेड रेस्ट पर रहती हैं, ठीक उसी प्रकार पुरुष नसबंदी कराते हैं तो उनसे पहले ही ठीक हो जाते हैं और वह अपने कामों को पहले की तरह कर सकते हैं।
सभी स्टॉलों पर थी अलग व्यवस्था
स्वास्थ्य मेले के तहत लगाए गए स्टॉलों में प्रत्येक स्टॉल एक दूसरे से भिन्न थे। जिसमें निबंधन, कंडोम वितरण, माला एन वितरण, छाया वितरण, कॉपर टी, अंतरा या निश्चय, आयरन और कैल्शियम टेबलेट वितरण, परिवार कल्याण परामर्श तथा परिवार कल्याण के लिए स्थायी विधियों की जानकारी व लाभ लिया जा सकता था।
जनप्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा
डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के लिए वार्ड पार्षद को भी निमंत्रण दिया गया था। इसमें जनप्रतिनिधि ने रुचि भी दिखाई। जनप्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र में लोगों में परिवार नियोजन तथा पुरुष नसबंदी को लेकर जागरूक करने का वचन भी दिया । जनप्रतिनिधि के अलावा, समुदाय के लोगों को भी स्वास्थ्य मेले का न्यौता दिया गया था।
सहज है पुरुष नसबंदी
डीसीएम राजेश कुमार ने आशा कार्यकर्ता को कहा कि लोगों के बीच जा कर बतायें ताकि लोग जागरुक हों ।उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता अपने काम पर इमानदारी पूर्वक ध्यान दें। पुरुष नसबंदी बेहद सहज और सरल है। यह महिला बंध्याकरण से आसान और सुरक्षित भी है। पुरूषों में नसबंदी को लेकर रूढ़ीवादी धारणा को बदलना होगा।
उन्हें परिवार कल्याण के लिए भी नसबंदी जैसे स्थायी या अस्थायी उपायों पर अमल करना होगा। इस मौके पर बेतिया पीएचसी प्रभारी मनु प्रियदर्शनी, लेखापाल रंजन कुमार, केयर इंडिया से विजय पांडे, नितेश कुमार तिवारी, संदीप साह, डीपीएस चंद किशोर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।