इंधन की बचत और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए साइकिल की महत्ता को छात्रों ने बतलाया

इंधन की बचत और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए साइकिल की महत्ता को छात्रों ने बतलाया

इंधन की बचत और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए साइकिल की महत्ता को छात्रों ने बतलाया

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
कल्याणपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर मे सुरक्षित शनिवार के तहत इंधन की बचत और बेहतर स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर छात्र छात्राओं ने साइकिल की महत्ता को रंग और ब्रश से दर्शाया।

पेट्रोल डीजल की खपत कम कैसे करें इस पर गंभीर चर्चा के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी पेंटिंग में साइकिल को वर्तमान समय की सबसे उपयोगी सवारी बतलाया।

प्रस्तुति में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर परिचय दिया। पुरस्कार हेतु चुने गए 04 छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। छात्रों के हौसला अफजाई के लिए सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ सतीश कुमार 'साथी'  ने किया।