छात्र नेता के निष्कासन तथा केवीवी में हुई फर्जीवाड़े के खिलाफ दिया धरना

छात्र नेता के निष्कासन तथा केवीवी में हुई फर्जीवाड़े के खिलाफ दिया धरना

छात्र नेता के निष्कासन तथा केवीवी में हुई फर्जीवाड़े के खिलाफ दिया धरना

P9bihar news 

प्रदीप कुमार यादव 
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नियुक्ति में हुई फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठाने पर छात्र नेता और विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र आकाश सिंह राठौड़ (आकाश कुमार) को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निष्कासित किये जाने के बाद छात्र ,युवा और बुद्धिजीवी लोगो द्वारा मोतिहारी शहर के कचहरी चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया।

धरना को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता पुन्नू सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है ,गलत सूचना और अवैध प्रमाण -पत्र लगाकर लोग नियुक्त पा लिए है , छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सेक्शन ऑफिसर पद पर दिनेश हुड्डा की नियुक्ति गलत तरीके से और सारे नियमों को धता बताकर किया गया है। सेक्शन ऑफिसर पद के लिए जो अहर्ता होनी चाहिए उस मानक को दिनेश हुड्डा पूरी नही कर रहे हैं।

इसको लेकर छात्र नेता आकाश सिंह राठौड़ ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर सारी चीजों को अवगत कराया। इसी बीच विश्वविद्यालय दिनेश हुड्डा को प्रमोशन दे दिये जिसको लेकर आपत्ति करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया उसी वीडियो को आधार बनाकर पहले विश्वविद्यालय से अगले आदेश तक निलंबित किया गया। उसके बाद विश्वविद्यालय से ही निष्कासित कर दिया गया।


पूर्व जिला पार्षद सह उत्पाद समिति के अध्यक्ष मोख्तार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठाने पर विश्वविद्यालय से निष्कासित करना विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही को दर्शाता है ,लोकतांत्रिक देश मे आवाज उठाने पर कारवाई लोकतंत्र की हत्या और छात्र विरोधी  है ,उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब दोषियों पर कारवाई करते हुए छात्र नेता को निष्कासन वापस ले।

वही ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि बापू के कर्मभूमि चम्पारण में उनके नाम से स्थापित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़े के खिलाफ  आवाज उठाने पर कारवाई बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं ,विश्वविद्यालय प्रशासन को आकाश द्वारा लगाये गये आरोपो की जांच करनी चाहिए फिर किसी नतीजे पर पहुँचना चाहिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया

कारवाई पूरी तरह से एकतरफा और द्वेषपूर्ण है।पिपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह ने कहा कि फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठाने पर विश्वविद्यालय से निष्कासित करना हितलशाही है उन्होंने चम्पारण के सभी जनप्रतिनिधियों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील किया।

धरना को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, छात्र नेता प्रिंस सिंह,बिट्टू दुबे, पुन्नू सिंह ,आकाश यादव, प्रिंस राणा, मुकेश यादव,राजकुमार ,साहिल ,शेखर टिंकू, विनय गिरी, सर्वजीत यादव आदि ने सम्बोधित किया।