राज्य स्तरीय टीम ने यूपीएचसी मीनापुर का किया कायाकल्प असेसमेन्ट
राज्य स्तरीय टीम ने यूपीएचसी मीनापुर का किया कायाकल्प असेसमेन्ट
P9bihar news
प्रमोद कुमार
वैशाली।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर का मिशन कायाकल्प के तहत राज्य स्तरीय टीम के द्वारा एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया। इस असेसमेंट का मुख्य उद्देश्य दिए जा रहे सुविधा के स्तर के आधार पर संस्थान का मूल्यांकन करते हुए इनका प्रमाणीकरण किया जाना था।
टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के राज्य शहरी वित्त प्रबंधक कुमार नयन और राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डा.मनीष कुमार शामिल थे। टीम के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया एवं दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता के स्तर का आकलन किया गया।
इसके तहत टीम के द्वारा भंडार कक्ष, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष, जांच घर, ओ.पी. डी. कक्ष में दी जा रही सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया इसके अलावा अस्पताल परिसर में लगाए गए औषधीय पौधों एवं साफ सफाई का भी निरीक्षण किया गया।
इनके द्वारा वहा उपस्थित मरीज एवं उनके अभिभावकों से दिए जा रहे सुविधा के बारे में जानकारी के साथ रजिस्टर भी चेक किया गया। महिला आरोग्य समिति एवं जन आरोग्य समिति से संबंधित रजिस्टर एवं खाता बही को भी इनके द्वारा देखा गया। अस्पताल में कार्यरत एएनएम से साफ सफाई और इन्फेक्शन कंट्रोल से संबंधित सवाल पूछा गया जिनका इनके द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।
जैव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपयोग किए जा रहे सभी तरह के डब्बे का बारीकी से निरीक्षण किया गया। राज्य स्तरीय टीम दिए जा रहे सुविधा एवं सेवा से संतुष्ट नजर आए एवं इनके द्वारा सबका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.संजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.कुमार मनोज, जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी ऋतुराज, डीसीएम निभा रानी, सूचित कुमार, अमर भारद्वाज, पिरामल फाउंडेशन के मनोज कुमार एवं शशि भूषण उपस्थित रहे