परवरिश एवं स्पॉन्सरशिप के लाभों की पहचान हेतु हरसिद्धि प्रखंड में विशेष शिविर आयोजन

परवरिश एवं स्पॉन्सरशिप के लाभों की पहचान हेतु हरसिद्धि प्रखंड में विशेष शिविर आयोजन

परवरिश एवं स्पॉन्सरशिप के लाभों की पहचान हेतु हरसिद्धि प्रखंड में विशेष शिविर आयोजन

प्रमोद कुमार 

P9bihar news 
मोतिहारी,पू०च०।
जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सभी वंचित बच्चों हेतु संचालित योजनाओं परवरिश एवं स्पॉन्सरशिप के लाभों की पहचान हेतु हरसिद्धि प्रखंड में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ममता झा के दिशा निर्देश पर बाल संरक्षण इकाई के कर्मी अभय प्रताप ने उक्त शिविर का नेतृत्व किया।

जिसमें चाइल्डलाइन के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता गुप्ता के सहयोग से 41 लाभुकों की पहचान की गई।विदित हो कि परवरिश योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों अथवा कुष्ठ एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चों को डीबीटी के माध्यम से 1000 प्रति माह का भुगतान उनके 18 वर्ष की उम्र पूर्ण होने तक किया जाता है।

जबकि स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के बच्चों को जिनके पिता की मृत्यु हो गई हो 2000 प्रतिमाह 3 वर्षों तक देने का प्रावधान है।इसके अतिरिक्त स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत मानसिक दिव्यांग , कैंसर पीड़ित, जेल में रह रहे माता-पिता के बच्चों को भी अच्छादित किया जाता है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इन योजनाओं का उद्देश्य अभिवंचित वर्ग के बालक बालिकाओं के समुचित रहन-सहन, पठन-पाठन को सुनिश्चित करना है  सहायक निदेशक ने बताया कि धीरे-धीरे सभी प्रखंडों में इस तरह के शिविर लगाने की योजना है ।