सीमा सुरक्षा के साथ एस.एस.बी. सीमा पर कर रही है अच्छे कार्य : विधायक

सीमा सुरक्षा के साथ एस.एस.बी. सीमा पर कर रही है अच्छे कार्य : विधायक

सीमा सुरक्षा के साथ एस.एस.बी. सीमा पर कर रही है अच्छे कार्य : विधायक

निःशुल्क 30 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
स्थानीय एस.एस.बी. कैम्प बेलदरवामठ (71 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी) के द्वारा प्रमोद सिन्हा, विधायक, रक्सौल की अध्यक्षता में मंगलवार को  आदापुर खेल मैदान में सीमावर्ती क्षेत्रों के गरीब और बेरोजगार कुल 30 युवक व युवतियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सभी प्रशिक्षुओं को बताया  कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा समय-समय पर सीमा के युवक व युवतियों के कौशल विकाश हेतु ऐसे रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया जाता रहा है जो कि काबिले तारीफ़ है, यहाँ के बच्चों को दूर शहर में जाकर ऐसे प्रशिक्षण लेने पड़ते थे और अब एस.एस.बी. के माध्यम से   यहां के युवक व युवतियां ऐसे प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त कर रहे है l

कार्यक्रम में उपस्थित मो. अकबर दीवान मुखिया औरैया पंचायत ने सशस्त्र सीमा बल को धन्यवाद देते हुए कहा कि एस.एस. बी. द्वारा कराए जा रहे ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से सभी ग्रामीणों का कौशल विकास हो रहा है, लोग रोजगार प्राप्त कर अपने को स्वालंबी बना रहे है  l वहीं सिरिसियाकला के सरपंच महताब आलम ने भी एस.एस.बी.के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण के द्वारा यहाँ की बेरोजगार युवको को रोजगार प्राप्त हो रहा है l

अंत मे सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से कुल 30 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईं। कार्यक्रम मे प्रमोद सिन्हा विधायक रक्सौल,  प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट, अंसल श्रीवास्तव, निखिल विश्वास, गोपाल चकमा, नवनीत प्रभाकर सहा. कमान्डेंट, स्थानीय मुखिया औरैया अकबर दिवान,  

सरपंच सिरिसियाकला महताब आलम,  शिवेंद्र प्रताप सिंह सचिव सरेटा प्रशिक्षण संस्थान व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे ।स्थानीय मुखिया व सम्मानित प्रतिनिधियों के द्वारा एस. एस. बी. के द्वारा कराये जा रहे ऐसे प्रशिक्षणों की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान चांदनी सिंह को भी  30 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया है।