एस.डी.आर संजय कुमार ने सेन्ट आरसेटी का किया निरीक्षण

एस.डी.आर संजय कुमार ने सेन्ट आरसेटी का किया निरीक्षण

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। शहर के भवानीपुर जिरात स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (सेन्ट आरसेटी) सेंटर, मोतिहारी में बुधवार को आरसेटी बिहार के राज्य निदेशक, संजय कुमार द्वारा चतुर्थ तिमाही का भ्रमण व अनुश्रवण किया गया। उन्होंने ग्रामीण बीपीएल युवाओं/युवतियों के आवश्यक कौशल प्रशिक्षण व कौशल उन्नयन सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, केंद्र मोतिहारी को एक आदर्श केंद्र के रूप में रेखांकित किया।

राज्य निदेशक, संजय कुमार ने सेंटर पर विजिटर रजिस्टर, सेटेलमेंट रजिस्टर, मूवमेंट रजिस्टर, डीएलआरसी रजिस्टर, फॉलोअप रजिस्टर, क्रेडिट लिंकेज रजिस्टर सहित अन्य पंजियों का गहन निरीक्षण करते हुए मानकों के अनुरूप पाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने यहां पदस्थापित निदेशक संजय कुमार झा, संकाय सदस्य साजिद हुसैन, कार्यालय सहायक नीरज आनन्द को संबोधित करते हुए कहा कि धन बर्बाद होने पर व्यक्ति निर्धन हो जाता है,

लेकिन समय बर्बाद होने पर व्यक्ति ही बर्बाद हो जाता है इसलिए एक-एक पल का सदुपयोग करते हुए इस केंद्र को सफलता के शिखर तक ले जाएं। उन्होंने इस केंद्र की पिछली उपलब्धियों को भावी लक्ष्य की ओर गतिशीलता का प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि जब मन कमजोर रहता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती है, जब मन स्थिर रहता है तो परिस्थितियां चुनौती बन जाती है

और जब मन मजबूत होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती है। ज्ञातव्य हो कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) को बैंकों द्वारा भारत सरकार और राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग से संचालित किया जाता है। बेरोजगारी न्यूनतम करने के लिए आरसेटी एक समर्पित संस्थान है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, राज्य सरकारों और प्रायोजक बैंकों के बीच साझेदारी से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कार्यक्रम संचालित हो रहा है।

आरसेटी कार्यक्रम लघु अवधि के प्रशिक्षण और उद्यमियों की दीर्घकालिक सहायता के दृष्टिकोण के साथ चल रहा है। इसमें 18-45 वर्ष की आयु के बीच के ग्रामीण गरीब युवा प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पात्र होते हैं। आरसेटी ग्रामीण गरीब युवाओं की आकांक्षाओं को पकड़ते हुए उन्हें उद्यमशीलता कौशल में प्रशिक्षित कर लाभकारी उद्यमी बना कर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।