सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान आयोजित
सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी। नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 के अंतर्गत यातायात पुलिस के सहयोग से 25 स्वयंसेवकों का सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस अधिकारी अतुल राज एवम एक्साइज अधीक्षक अमृतेश सर मुख्य रूप से उपस्थित थे।यातायात पुलिस अधिकारी अतुल राज द्वारा उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण के सभी स्वयंसेवकों सड़क सुरक्षा एवम यातायात व्यवस्था और नियम के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था और कानून नागरिकों के सुविधाओ के लिए है।
इसीलिए सभी लोग नियम का पालन करेंगे तो यातायात समस्या नही होगी। एक्साइज अधीक्षक अमृतेष कुमार द्वारा स्वयंसेवकों इस जागरूकता कार्य में भाग लेने के लिए सराहा गया एवम उन्हे शुभकामनाए दी ।जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण स्वरूप देशभ्रतार द्वारा युवाओं को इस मौके का फायदा उठाकर स्वयं में एवम अन्य लोगो में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध करने के लिए ताकि यातायात व्यवस्था की सुधारने के पहल में इन लोगो का भी योगदान रहे ।
प्रशिक्षण के पश्चात 25 स्वयंसेवकों को शहर के पांच पोस्ट पर क्रमश: कचहरी चौक, बलुआ चौक, सदर अस्पताल चौक, गांधी चौक, छतोनी चौक पर यातायात पुलिस के साथ तैनात किया गया।25 स्वयंसेवक दिनांक 13 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक रोज इन्ही स्थानों पर तैनात होकर जागरूकता कार्य करेंगे।
इस मौके पर यातायात विभाग के अन्य अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार, रवि कुमार बैठा, संजय कुमार एवम अन्य युवा उपस्थित थे।