चित्राली के अभिनय की सराहना,निदेशक द्वारा सम्मानित

चित्राली के अभिनय की सराहना,निदेशक द्वारा सम्मानित

चित्राली के अभिनय की सराहना,निदेशक द्वारा सम्मानित

P9bihar news 

 मुरारी स्वामी, गड़खा

सारण:- विधायक:- बच्चे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के अपनाए।स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।भारतीय संस्कृति में स्वामी विवेकानंद का स्थान आज भी सर्वोपरी है।स्वामी जी का रामकृष्ण मिशन की स्थापना करने के पीछे उनका एक मात्र उदेश्य था कि गरीबों पीड़ितों,वंचितों व पिछड़ों के बच्चों को समुचित शिक्षा हर स्तर से पहुंचाई जा सके।


    उक्त बातें अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने राज पैलेस गड़खा में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल गड़खा द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को आज स्वामी जी के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।जगदम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के एचओडी डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

युवाओं के चरित्र निर्माण के द्वारा ही उन्नत राष्ट्र का निर्माण होगा।जेपीयू के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.उदय शंकर ओझा ने कहा कि बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।स्वामी विवेकानंद अपने सुविचारों को लेकर आज भी जीवित है।


  इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ. जयप्रकाश सिंह ने दर्जनों शिक्षकों व अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में सारण की वायरल गर्ल चित्राली ने शिव तांडव पर भाव नृत्य व माता शबरी का अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया।स्कूल के निदेशक डॉ.जयप्रकाश सिंह ने उसे बेहतरीन प्रदर्शन सम्मान से सम्मानित किया।

स्कूली छात्र-छात्राओं में अफरीन ,कायनात, अनुष्का ,राज लक्ष्मी, आन्वी, नंदिनी, सोनाली, अंजली, सुरभि, रंजना, सोनाक्षी, गरिमा, रोशनी, अर्चना, सोनम, खुश्बू, अवनी, वंदना, शिवानी,अनन्या, आदित्य, इरशाद,आयुष, पीयूष, राजकुमार, सत्यम, नैतिक, रीषभ, रिया, काव्या, गोलू, प्रतीक, अभिषेक, अंकित, बंटी, इरशाद अली, अदनान, राजा, समर, प्रतीक,

आर्यन, अतुल, मंताब, सागर, अशरफ, कुनाल, शशिकांत, आशीष, अंशु, शाहिल, रीषिकेश, श्याम सुंदर, श्रृष्टी, नीतीश, धनवंत, प्रतीक आदि के अभिनय काफी सराहे गए।सभी सफल प्रतिभागियों को स्कूल के निदेशक डॉ.जयप्रकाश सिंह व वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय ने पुरस्कृत किया।

इस मौके पर प्राचार्या खुश्बू सिंह ने आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।वहीं कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।