मद्यनिषेध के तहत 159 गिरफ्तार 2377.7 लीटर शराब बरामद

मद्यनिषेध के तहत 159 गिरफ्तार 2377.7 लीटर शराब बरामद

मद्यनिषेध के तहत 159 गिरफ्तार 2377.7 लीटर शराब बरामद

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- मद्यनिषेध अंतर्गत सारण जिला पुलिस द्वारा विगत 48 घंटे में की गई 159 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा 2397.7 लीटर शराब की बरामदगी की गई है।सारण जिला पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जागरूकता अभियान एवं विभिन्न माध्यमों से मधनिषेध के संबंध में आवश्यक जानकारी व सूचना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 


अभियान चलाकर की जा रही मद्यनिषेध अंतर्गत कार्रवाई , माह अगस्त 2022 में दिनांक 13.08.22 तक कुल 654 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं 11415 लीटर शराब की बरामदगी की गई। उत्पाद विभाग द्वारा अगस्त माह में दिनांक 13.08.22 तक कुल 200 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा 3217.5 लीटर शराब की बरामदगी की गई है। 

सारण जिला पुलिस द्वारा विगत 48 घंटे में 159 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा 2397.7 लीटर शराब की बरामदगी की गई है । सारण जिला पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्ट टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया । साथ हीं मधनिषेध के संबंध में आवश्यक जानकारी व सूचना का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है । सारण जिला के सभी थाना क्षेत्रों में माईकिंग के साथ - साथ अन्य माध्यम से मधनिषेध के संबंध में आवश्यक जानकारी व सूचना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि मढ़ौरा थानांतर्गत भुआलपुर गाँव घटित घटना के उद्भेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अंजनी कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक- सह - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर के नेतृत्व में गठित एस0 आई0 टी0 टीम में 04 पुलिस उपाधीक्षकों सहित कुल 29 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया ,

जिसके द्वारा धड़ - पकड़ जारी है। सारण जिला अंतर्गत सभी प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन, उत्पाद एवं ALTF की संयुक्त टीम गठित कर छापामारी एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। माह अगस्त 2022 में दिनांक 01.08.22 से दिनांक 13.08.22 तक सारण जिलान्तर्गत मद्यनिषेध समकालीन अभियान चलाकर की गई कार्रवाई से संबंधित विवरणी पोस्ट में साथ संलग्न कर प्रेषित किया गया है।