बिहार विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी इंजीनियर सौरभ कुमार की हुई जीत

बिहार विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी इंजीनियर सौरभ कुमार की हुई जीत


अतुल कुमार

बेतिया। बिहार विधान परिषद चुनाव में पश्चिम चंपारण 11 से प्रत्याशी के रूप में, राजद से इंजीनियर सौरभ कुमार, कांग्रेस पार्टी से आफाक अहमद तथा एनडीए से राजेश राम, चुनावी मैदान में अपना दम आजमा रहे थे, वही चार निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपनी किस्मत को मैदान में ला खड़ा किए थे। मगर सभी प्रत्याशियों में राजद समर्पित प्रत्याशी, इंजीनियर सौरभ कुमार ने कुल 763 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी आफाक अहमद को हराया

, बता दे कि आफाक अहमद को कुल1515 मत प्राप्त करते हुए दूसरे स्थान पर काबिज रहे, तो वही एनडीए प्रत्याशी राजेश राम को 596 मत मिले, एवं मैदान में अपनी बढ़त बनाते हुए कुल 2278 मत इंजीनियर सौरभ कुमार ने प्राप्त किए,

बताते चले कि यह जीत पर उनके समर्थकों में अलग ही उत्साह बना रहा, पार्टी समर्थकों ने बताया कि यह जीत 18 वर्ष बाद मिली है जिससे हम सभी पार्टी समर्थकों में एक अलग ही बदलाव की लहर को देखते हुए उमंग फिर से लौट आई है, वही इंजीनियर सौरभ कुमार ने अपने जीत का श्रेय अपने मतदाताओ के साथ साथ राजद पार्टी के सभी सदस्यों की मेहनत का फल मुझे प्राप्त हुआ है।

इसलिए मैं अपनी जीत का श्रेय जनता और पार्टी समर्थको को देता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं कि वे सभी कदम से कदम हमारे साथ चलने का काम किया है , जिससे मैं आगामी कार्यो में उनके लिए हमेशा समर्पित रहूंगा।