बगहा नगर में हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की
रिपोर्टर दिवाकर कुमार
बगहा नगर में हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-फितर की नमाज मस्जिद और ईदगाहो में मंगलवार को पढ़ी। दो सालों बाद मुस्लिम समुदााय के लोगोंं ने एक साथ मिलकर ईद की नमाज अदा की।पुलिस और प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से नगर के सभी जगहों पर ईद की नमाज लोगों ने पढ़ी गई।
जिसमें जवान, बूढ़े और बच्चों मेंं खासा उत्साह देखने को मिला। बगहा नगर के डूमवलिया उर्दू विद्यालय में मुफ्ती अब्दुल माजिद कासमी नमाज पढ़ाया,मुफ्ती गयासुद्दीन कासमी ने ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ाया,मस्तान टोला ईदगाह में मौलाना मोहम्मद हाकिम ने, पटखौली ईदगाह में हाफिज सनाउल्लाह ने नमाज पढ़ाई और इसी तरह नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमाज पढ़ाई गई।
नमाज पढ़ने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही लोगों ने एक दूसरे को सेवइयां खिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाई। बगहा नगर सभापति प्रतिनिधि पति फिरोज आलम और कई वार्ड कमिश्नर मोहम्मद इमरान, मोहम्मद गयासुद्दीन मोहम्मद जुगनू आलम आदियो ने ईद के इस अवसर पर सभी लोगों को ईद की बधाई दी।
मुफ्ती गयासुद्दीन कासमी ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज हम सभी लोग एक साथ मिलकर 2 साल बाद पढ़ी, कोरोना वायरस को लेकर लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज पढ़ी थी। वही सभी मस्जिदों और ईदगाहो में मौलाना मुफ्तीयो ने भारत में आपसी भाईचारा, महामारी से निजात और लोगों की सुरक्षा, सेहत लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई। ईद की नमाज में बगहा नगर वासियों ने एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी,
जिसमें नगर सभापति प्रतिनिधि पति फिरोज आलम, साहित्यकार डॉ शकील मोईन, खुर्शीद आलम, अत्तिउर रहमान , मास्टर मो0 स्लिम , जावेद अख्तर, अब्दुल सत्तार, सिराजुल अंसारी , सलामुद्दीन दीवान, अब्दुल गफ़ूर, जुगनू देवान , मो शोहराब , मो हारून , मो जीन्ना, मास्टर मुस्तकीम रहमन्नागर, कांग्रेस नेता तुफैल अहमद, मो0नज़मुद्दीन , सद्दाम , अख्तर हुसन , कमरान अज़ीज़ वकील, इब्राहिम अंसारी वकील, मो इमरान , मो गयासुद्दीन , मोबीन अहमद आदि मौजूद थे।