फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन जागरूकता बेहद जरूरी : जिलाधिकारी

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन जागरूकता बेहद जरूरी : जिलाधिकारी

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन जागरूकता बेहद जरूरी : जिलाधिकारी

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
बेतिया।
जिले के समाहरणालय भवन में मंगलवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार की अध्यक्षता में 17 दिवसीय सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) आयोजित करने को लेकर जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक का संचालन सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने किया, वहीं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता में जन जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने के साथ विभागीय संदेश को भेजने एवं की जा रही तैयारी को अपडेट करने का निर्देश दिया।

अनिल कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगी संस्थाओं,  आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज,  शिक्षा विभाग व अन्य सभी अधिकारियों को जिले के सभी प्रखंडों में 10 फ़रवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सहयोग करने का निर्देश दिया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया (हाथी पाँव) रोग से बचाव को निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए सर्वजन दवा का सेवन कराना जरूरी है। 


डब्लूएचओ के ज़ोनल कोऑर्डिनेटर डॉ माधुरी देवराजू ने एमडीए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीसीएम राजेश कुमार ने बताया की  02 वर्ष से ऊपर के सभी स्वस्थ एवं योग्य व्यक्ति को डीइसी और एल्बेंडाजोल की दवा आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं वॉलिंटियर्स द्वारा घर-घर जाकर खिलाया जाएगा।वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि बैनर, पोस्टर व प्रचार प्रसार के साथ सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम जिले के सभी 18 प्रखंडों में चलेगा।

उन्होंने बताया कि उम्र के अनुसार ही दवा की खुराक दी जाएगी। दवा की डोज को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 02 से 5 साल तक के बच्चों को डीईसी की एक व अल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष के बच्चों और किशोरों को डीईसी की दो और अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन व अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी।

डॉ कुमार ने बताया कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं  व गंभीर रूप से बीमार लोगों को सर्वजन दवा का सेवन नहीं करना है। इस बार जिले में 67 लाख से अधिक लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी। दवा खिलाने के कार्य में 5620 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर, 2810 टीम तथा 558 सुपरवाइजर को जिम्मेवारी दी गयी है।

इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, सीएस, एसीएमओ, एनसीडीओ, डब्लूएचओ जोनल कॉर्डिनेटर डॉ माधुरी देवराजु, डीसीएम, अन्य विभागों के पदाधिकारी, भीडीसीओ, पीसीआई, पिरामल, सिफार के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।