विवि से उत्तीर्ण ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व एमफिल के विद्यार्थी 12 तक करा लें अपना रजिस्ट्रेशन
विवि से उत्तीर्ण ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व एमफिल के विद्यार्थी 12 तक करा लें अपना रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन की कड़ी में दीक्षांत समारोह शुल्क देना अनिवार्य
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि प्रशासन ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी की। इसमें विवि से वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व एमफिल की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें एमजीसीयूबी की वेबसाइट पर उपलब्ध दीक्षांत पंजीकरण लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद विद्यार्थी 19 अक्टूबर को विवि के होने वाले दीक्षांत समारोह में डिग्रियां हासिल करने के योग्य हो जाएंगे।
विवि प्रशासन ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की है। विवि की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि विवि से उत्तीर्ण ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व एमफिल के उम्मीदवारों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण की कड़ी में सभी उम्मीदवारों को दीक्षांत समारोह शुल्क के रुप में 750 रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है।
जन संपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर है। समारोह की कड़ी में विद्यार्थियों के बीच 17-18 को पगड़ी व अंगवस्त्र का वितरण किया जाएगा। यह वितरण कार्य चाणक्य परिसर, जिला स्कूल व बलुआ टाल स्थित विवि कैंपस में होगा। बताते चले कि विवि प्रशासन ने समारोह के मद्देनजर शैक्षणिक ड्रेस कोड जारी कर दिया है।
दीक्षांत समारोह शुल्क की रसीद लाना होगा अनिवार्य
दीक्षांत समारोह में भाग लेने को पंजीकृत सभी उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय दीक्षांत समारोह शुल्क की रसीद साथ में लाना होगा। साथ में पहचान पत्र, आधार कार्ड की एक प्रति के साथ प्रवासन प्रमाण पत्र या उन्हें जारी की जाने वाली अदेयता प्रमाणपत्र की प्रति जमा करनी होगी। इधर, समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लगातार समीक्षा का दौर जारी है।