जिला उर्दू नामा मैगजीन जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता : हैदर इमाम

जिला उर्दू नामा मैगजीन जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता : हैदर इमाम

जिला उर्दू नामा मैगजीन जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता : हैदर इमाम

P9bihar news 


गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने में उर्दू भाषा कारगर

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के अधीन उर्दू निदेशालय के तत्वावधान में उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य भर में कई प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे है। जिला स्तर पर प्रतिवर्ष फरोगे - उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा, उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जिला उर्दू नाम मैगजीन का प्रकाशन किया जाता है। इस क्रम में वर्ष 2023-24 के लिए जिला उर्दू भाषा कोषांग, पूर्वी चम्पारण की तरफ से जिला उर्दू नामा का प्रकाशन किया गया है।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं उप विकास आयुक्त समीर सौरभ के कुशल नेतृत्व में उर्दू भाषा को बेहतर आयाम तक पहुंचाने हेतु उर्दू भाषा से जुड़े मुशायरा, उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों से उर्दू भाषी समाज एवं आमजन के बीच उर्दू भाषा को विकसित करने तथा गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। जिला उर्दू नामा के प्रकाशन में जिला में कार्यरत उर्दू कर्मियों एवं मुख्य रूप से जिला उर्दू भाषा कोषांग में पदस्थापित उर्दू अनुवादक कमाल अहमद का विशेष योगदान रहा है।

वहीं प्रभारी पदाधिकारी हैदर इमाम अंसारी द्वारा जिला उर्दू नाम मैगजीन का वितरण किया जा रहा है। श्री अंसारी ने बताया कि उर्दू भाषा को विकसित करने हेतु इस मैगजीन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उर्दू भाषा एक मीठी जुबान है। उक्त मौके पर उर्दू अनुवादक कमाल अहमद, गुलाम रब्बानी, दानिश रजा, आई०टी० सहायक ओमप्रकाश कुमार, हामिद रजा, मासूम रजा, किशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।