पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार भवन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अपराध गोष्ठी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में भारत सरकार द्वारा संशोधित भारतीय न्याय संहिता, 2023 (पूर्व का भारतीय दण्ड संहिता), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (पूर्व का दण्ड प्रक्रिया संहिता), एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के संबंध में सभी को जानकारी देते हुए

इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही विधि-व्यवस्था को बेहतर ढंग से बनाये रखने, आम नागरिकों की सुरक्षा तथा अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण रखने हेतु आपराधिक प्रवृति के लोगों पर सतत् निगरानी बनाये रखने, आमजन से प्राप्त शिकायतों का ससमय निराकरण, अवैध हथियार बरामदगी, मादक पदार्थ बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाने,

सड़क सुरक्षा, मद्यनिषेध कानून का अनुपालन करने संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।वही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु सघन गश्ती एवं वारंट काण्डों के ससय निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी है।