शिक्षिका का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिक्षिका का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिक्षिका का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मेहसी,पू०च०।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर कर्बला , उर्दू ,  की शिक्षिका यासमीन खातून की विदाई  सह  सम्मान समारोह विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक असरारुल हक़ की अध्यक्षता एवं मंच का संचालन मोहम्मद रेयाज आलम परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई मेहसी के प्रखंड प्रवक्ता के द्वारा  किया गया। इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीताम्बर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं बल्कि समाज को जोड़ने की और जवाबदेही उनकी बढ़ जाती है।

नौकरी पेशा में एक समयावधि है काम करने का उसके बाद अन्य सामाजिक कामों के निर्माण में उनकी शैक्षणिक गतिविधियां और जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक  शिक्षक संघ के  प्रखंड अध्यक्ष शाहिद रजा ने कहा कि शिक्षिका यासमीन खातून ऐसी शिक्षक थी जिनके अंदर सेवा करुणा कूट कूट भरा था वे बेहद ईमानदार शिकक थी। उन्होने कहा कि विद्यालय में समय से आना और बच्चों  को पढ़ाकर विद्यालय बन्द होने पर जाना इनकी ड्यूटी में शामिल था।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक असरारुल हक़ ने उनकी बिदाई का भाषण बड़े ही मार्मिक अंदाज़ में नम आँखों से दिया। इस विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित पूर्व बी आर पी कैलाश प्रसाद गुप्ता, पूर्व बी आर पी  मोहम्मद फिरोज, पूर्व संकुल संचालक शाहिद रजा, मोहम्मद इम्तियाज आलम ,लतीफ़ूर रहमान , फैजान अहमद , संगीता कुमारी मिश्रा ,फरजाना यासमीन, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार मोहम्मद हामिद रजा ,वार्ड पार्षद पति मोहम्मद मकसूद आलम,

पूर्व उपप्रमुख इमाम हसन कुरैशी , पूर्व सरपंच हसिबुर्रहमान ,मौलाना मोहम्मद आजम साहब ,प्रोफेसर गेयासुद्दीन अंसारी, पूर्व प्रधानाध्यापिका आसमा खातून , नेयाज अहमद उर्फ लड्डू ,रिजवान अहमद उर्फ नन्हे, रेहान रजा , शमीम अख्तर अंसारी ,मोहम्मद साहिल पूर्व सोनू , मुराद आलम ,आस मोहम्मद , कुंवर राम , विकास कुमार राम ,अबुल कलाम आजाद ,डॉक्टर इकबाल साहब ,मोहम्मद कलामउद्दीन अंसारी ,मोहम्मदअल्फ़ाज़  , कासिम रजा , सद्दाम हुसैन एवं स.  अ. नी. रागिब हसन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे ।