किसान लाभार्थी सम्मलेन का आयोजन

किसान लाभार्थी सम्मलेन का आयोजन

किसान लाभार्थी सम्मलेन का आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी परिसर में किसान लाभार्थी सम्मलेन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि  राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर महामहिम राज्यपाल बिहार एवं विशिष्ट अतिथि राधामोहन सिंह सांसद एवं पूर्व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार तथा प्रमोद कुमार विधायक एवं पूर्व मंत्री गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग बिहार सरकार सहित अन्य नेताओं एवं अधिकारियो के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

साथ ही पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र के भ्रूण प्रत्यारोपण विधि प्रयोगशाला व रेलवे के सीआरसी फंड से संचालित बम्बू प्रदर्शनी व प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।महामहिम राज्यपाल के मोतिहारी आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई थी।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती कृषकों की आमदनी बढ़ाने में उत्कृष्ट व महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती में 27 फीसदी लागत में बचत होती है एवं 52 फीसदी उत्पादन में वृद्धि होती है।

उन्होंने औषधीय पौधे के उत्पादन पर जोर दिया और मौजूद अधिकारियों को बाजार उपलब्ध कराने की बात कही।उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के प्रथम नागरिक होने के नाते आप सभी से मिलने के लिए मैं यहां आया हूं। यह मेरा कर्तव्य है कि जो अपनी पूरी जिंदगी मिट्टी में बितता है और दुनिया का पालन पोषण करता है, हमारा भरण करता है ऐसे किसानों के बीच मैं कृतार्थ हूं।

उन्होंने पूर्व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि ये यहां के किसानों के भाग्य विधाता हैं।महामहिम ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री भी किसानों की चिंता करते हैं। किसानों की आय दुगुनी हो कृषि बजट कैसे बढ़े और आमदनी बढ़े इसी चिंता का परिणाम है कि किसान हित में जो पहले कभी नहीं हुआ वह आज देश में हो रहा है।

हर वर्ष 11 करोड़ किसानों के खातों में छह हजार रुपये जाते हैं इसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी एवं विगत 9 वर्षों में किसानों की बजट में साढ़े पांच गुणा वृद्धि हुई है।