लूट हथियार के सप्लायर और बाइक चोर गिरोह के सदस्य के सहित 07 अपराधी गिरफ्तार

लूट हथियार के सप्लायर और बाइक चोर गिरोह के सदस्य के सहित 07 अपराधी गिरफ्तार

लूट हथियार के सप्लायर और बाइक चोर गिरोह के सदस्य के सहित 07 अपराधी गिरफ्तार

:- ऑटोमेटिक पिस्टल एवं गोली के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

:- दो घंटे के अंदर लूट कांड का किया खुलासा

:- हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाला गिरफ्तार

P9bihar news 


प्रतीक कु. सिंह

मोतिहारी : पुर्वी चंपारण जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है  पुलिस ने अलग अलग पांच थाना क्षेत्र से लूट, हथियार के सप्लायर और बाइक चोर गिरोह के सदस्य के  सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट का पैसा, बाइक, हथियार सप्लायर के पास से एक पिस्टल बरामद किया है। 


प्रभारी एसपी आईपीएस राज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की बंजरिया थाना क्षेत्र में 03 जून की रात पटना से रक्सौल जा रहे व्यवसाई से अपराधियों फर्जी कस्टम बन कर 30 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था,

उस लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट में शामिल दो फर्जी कस्टम अधिकारी लूट के साढ़े 18 लाख रुपए के साथ गिरफ्यार कर लिया गया था, उसी मामले में फरार चल रहे एक और अपराधी जीउत महतो को सुगौली थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से डेढ़ लाख रुपया बरामद हुआ है।

जीउत महतो कोचिंग पढ़ा कर खुद कंपटीशन की तैयारी कर रहा था, इसी बीच उसकी मुलाकात राकेश झां से हुई, जहां फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने का पालन बनाया, जिसमें जीउत को डेढ़ लाख रुपया हिस्सा मिला था, वही इस कांड में शामिल तीन और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ऑटोमेटिक पिस्टल एवं गोली के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

प्रभारी एसपी राज को गुप्त सूचना मिली की एक हथियार का सप्लायर हथियार ले कर छोड़ादानो थाना क्षेत्र में डिलीवरी देने आने वाला है। सूचना मिलते ही एक टीम बना कर डिलीवरी बॉय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की,

जहां से राजन कुमार को एक पिस्टल, एक गोली, एक बाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया, जिसमें पूछताछ में सपने अन्य सदस्य के नाम का खुलासा किया है।जिसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दो घंटे के अंदर लूट कांड का किया खुलासा

प्रभारी एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हनुमान आराधना करा कर घर लौट रहे दो व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के पास लूट की घटना को अंजाम दिया, सूचना मिलने के साथ ही पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधी की गिरफ्यारी के लिए छापेमारी शुरू की गई

इस दौरान लूटी की दोनों बाइक के साथ दो लुटेरे को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार लूटेरा दोनों मधुबन थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। रौशन कुमार और दीपक कुमार जिसके पास से लूट की दोनों मोटरसाइकिल, एक चेन और एक चाकू बरामद हुआ है। जिसे दिखाकर लोगों को डरा कर लूट की घटना को अंजाम देता था।

हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दो युवक का हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा था, फोटो का सत्यापन कराया गया, तो दोनो युवक सुगौली थाना क्षेत्र के रहने वाला था, दोनो पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने छापेमारी शुरू की इस दौरान दोनो युवक दिलीप कुमार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया, हालाकि हथियार बरामद नहीं हो सका है। उसके लिए छापेमारी की जा रही हैं।