जिला स्तरीय पंचायत सभा का आयोजन

जिला स्तरीय पंचायत सभा का आयोजन

44  विभागों के एक मांग सेवा स्थाई एवं वेतन 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
24 अप्रैल 2022 को पूर्वी चंपारण के कचहरी चौक पर जिला स्तरीय पंचायत सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक सेवा संघ के अध्यक्ष नासिर खान के द्वारा किया गया। जिसमें सभी संविदा,ऑउट सोर्स एवं वर्गीकृत कर्मी सभी 44  विभागों के एक मांग सेवा स्थाई एवं वेतन मांग की मांग सरकार से किया

इस पंचायत में ग्रामीण आवास कर्मी संघ ,टोला सेवक, कार्यपालक सहायक सेवा संघ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सेवा संघ,पंचायत रोजगार सेवक संघ,आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षक, लेखापाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला समन्वयक,बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ, बिहार राज्य पंचायत तकनीकी सहायक संघ, बिहार राज्य संविदा कनीय अभियंता संघ, बिहार राज्य संविदा सहायक अभियंता संघ,

बिहार राज ग्राम कचहरी सचिव संघ,बिहार राज्य प्रखंड समन्वयक संघ, बिहार राज्य विकास मित्र, बिहार राज ग्राम कचहरी सचिव संघ, बिहार राज्य प्रखंड समन्वयक संघ, बिहार राज किसान सलाहकार संघ, बिहार राज्यपंप चालक संघ, बिहार राज्य बिजली मीटर रीडर, लाइनमैन, बिहार राज्य संविदा अमीन संघ, बिहार राज्यग्राम रक्षा दल, बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल, पुलिस मित्र संघ, बिहार राज्य प्लस टू अतिथि शिक्षक संघ, बिहार पंचायती राज्य लेखपाल संघ,

बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक बाल कुशल युवा कार्यक्रम संविदा कर्मी संघ, वेयर फुट टेक्नीशियन संघ, बिहार बुनियादी शिक्षा केंद्र संविदा कर्मी संघ, सोशल ऑडिट सोसायटी संविदा कर्मी संघ, बिहार राज्य महाविद्यालय विश्वविद्यालय संविदा कर्मी संघ, बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा आउटसोर्सिंग कर्मी संघ, बिहार राज्य विकास संघ, बिहार राज्य आईटीआई अनुदेशक संघ ,बिहार राज्यआईटीआई कार्यालय परिचारी संघ,बिहार राज्य आपदा प्रबंधन संविदा आउटसोर्सिंग कर्मी संघ,बिहार राज्य मनरेगा

लेखापाल संघ, बिहार शिक्षा परियोजना संविदा कर्मी संघ बिहार महादलित विकास मिशन संविदा कर्मी संघ, बिहार माध्यमिक शिक्षा प्रखंड साधन सेवी संघ एवं संविदा आउटसोर्सिंग एवं विकास संघश्रमिक परियोजना बिहार राज्य पर्यटन बिहार बुनियादी शिक्षा केंद्र संविदा कर्मी संविदा कर्मी संघ सोशल ऑडिट सोसायटी संविदा कर्मी संविदा कर्मी संघ बिहार राज्य पर्यटन चालक संघ उक्त

जिला स्तरीय पंचायत में निम्नलिखित संघों के कर्मी उपस्थित हुए जिसमें खुर्शीद आलम ग्रामीण आवास सहायक अर्जुन प्रसाद यादव बच्चन साह मनोज कुमार नजीबुल्ला आलम तालिमी मरकज मेराज आलम तालिमी मरकज हरेंद्र राम ,धीरज कुमार पंचायत रोजगार सेवक राजकुमार ,निर्भय कुमार ,पंकज कुमार , रिजवान, अभय कुमार, शर्मा , श्याम कुमार भारती ,देवेंद्र कुमार ,दीपेंद्र कुमार ग्रामीण आवास सहायक मोहम्मद अमीर उल्लाह तालिमी मरकज ,

शिक्षा सेवक हरिशंकर लक्ष्मी बैठा,रविंद्र कुमार महतो ,दिवाकर कुमार ग्रामीण आवास सहायक ,सुशील कुमार कार्यपालक सहायक,प्रकाश तिवारी,इम्तियाजुद्दीन खान, मृत्युंजय कुमार, दीपक कुमार ,हरेंद्र बैठा ग्रामीण आवास सहायक अनंतराम विकास मित्र पंकज कुमार पंचायत रोजगार सेवक  आवास सहायक प्रिंस राज ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सुनील कुमार ग्रामीण आवास सहायक प्रवीण कुमार बंसल ग्रामीण

आवास पर्यवेक्षक दीपक कुमार सहायक सहायक प्रवीण कुमार ग्रामीण आवास सहायक निरंजन कुमार ग्रामीण आवास सहायक सहित 44 व कर्मी के सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे इसकी  सूचना कुमार गौरव आवास कर्मी ज़िलाध्यक्ष ने दी।