विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
दो बच्चे उज्वल भविष्य, अधिक बच्चे कहाँ भविष्य, जन जन का ये नारा है,परिवार नियोजन अब अपनाना है, नारे के साथ विश्व जनसंख्य दिवस के अवसर पर गोढवा पंचायत के स्कूली बच्चों और सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज के सहयोग से मुखिया राजू बैठा के द्वारा हरी झंडी दिखा कर बच्चो के साथ साइकिल रैली निकला गया।

रैली आयोजन के दौरान मुखिया के द्वारा बताया गया की विश्व जनसंख्या दिवस मनाए जाने का मकसद महज आबादी पर नियंत्रण पाना नहीं है, बल्कि यह दिवस अपने साथ एक व्यापक लक्ष्य समेटे हुए है। जैसे कि युवाओं को उन आसान से उपायों के बारे में बताना जिनसे अवांछित गर्भधारण रोका जा सकता है।

सुरक्षित यौन संबंध के बारे में लोगों को जानकारी देना इसके साथ ही कम उम्र में होने वाली शादी के नुकसानों के बारे में गांव-गांव के लोगों को बताना विश्व जनसंख्या दिवस का एक अहम लक्ष्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में जागरुकता पैदा करना भी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका, पंचायत की सभी आशा, प्रिंसिपल संजू कुमारी,संजय कुमार,उदय कुमार शिक्षक अनामिका कुमारी, रेखा कुमारी, प्रमिला कुमारी, शिक्षिका सी थ्री, प्रखंड समन्वयक सारिका कुमारी, वार्ड सदस्य रीता देवी ने निभाई।