सुरक्षा संरक्षा अभियान के तहत 100 वर्षों से अधिक पुराने पेड़ों को संग्रहण कार्यक्रम आयोजित 

सुरक्षा संरक्षा अभियान के तहत 100 वर्षों से अधिक पुराने पेड़ों को संग्रहण कार्यक्रम आयोजित 

सुरक्षा संरक्षा अभियान के तहत 100 वर्षों से अधिक पुराने पेड़ों को संग्रहण कार्यक्रम आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा मनरेगा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में गार्जियंस आफ चंपारण ट्री ( चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष ) की सुरक्षा संरक्षण अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में किसान भाइयों एवं आम लोगों को शपथ दिलाई गई। वही जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों में (मनरेगा) द्वारा गार्जिंयनस ऑफ चंपारण ट्री (चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष) का सुरक्षा संरक्षा अभियान के तहत 100 वर्षों से अधिक पुराने पेड़ों के ईर्द गिर्द कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

जिसमें गार्डियन ट्री संरक्षण संबंधित कार्य एवं गतिविधि के बारे में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं किसानों द्वारा साझा किया गया।100 किसानों को भेंटस्वरूप दो दो पौधा दिया गया।जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर वृक्ष सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया।

मोतीहारी प्रखंड में  आम जन द्वारा अनुभव साझा करना 100 पौधा दान वृक्ष सुरक्षा संकल्प हरसिद्धि प्रखंड में गार्जिंयनस पेड़ में जलार्पण एवं रक्षासूत्र बंधन वृक्ष एवं पर्यावरण सुरक्षा परिचर्चा चिरैया प्रखंड में गार्डियन ट्री के पास योगा कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला रक्सौल प्रखंड में गार्डियन ट्री के पास रंगोली कार्यक्रम एवं जीविका समूह बैठक


आदापुर प्रखंड में गार्जिंयन ट्री के पास मनरेगा शिविर (वनपोषकों की बैठक, जॉब कार्ड वितरण एवं कार्य के मांग का आवेदन एवं आधार सीडिंग) ,अरेराज प्रखंड  गार्जिंयन ट्री के पास नुक्कड़ नाटक, दही हांडी (राधा कृष्ण) प्रतियोगिता ,तेतरिया प्रखंड में गार्डियन ट्री के पास हेल्थ कैंप ढाका प्रखंड में गार्जिंयन ट्री के पास सर्वधर्म मंगलाचरण एवं झूला कार्यक्रम पताही प्रखंड में गार्जिंयन ट्री के पास मनरेगा

रोजगार दिवस एवं जीविका दीदी का कार्यक्रम रामगढ़वा प्रखंड में गार्जिंयन ट्री के पास कबड्डी, पेंटिंग, म्यूजिकल चेयर गेम ,छौडादानो प्रखंड में गार्जिंयन ट्री के पास मनरेगा मेट चयन बैठक एवं रंगोली केसरिया प्रखंड में गार्जिंयन ट्री के पास किसान चौपाल,मधुबन प्रखंड में गार्जिंयन ट्री के पास ग्राम चौपाल आदि कार्यक्रम निर्धारित है।