जिला सड़क सुरक्षा समिति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित 

वर्ष 2023 में दुर्घटना 409 मृत्यु 330

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जिलाधिकारी- सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बिहार सड़क सुरक्षा परिषद (संशोधन) नियमावली 2022 के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले में प्रतिमाह बढ़ रही

सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएं ,साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु दिए गए दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।

वर्ष 2022 में दुर्घटना 444 मृत्यु 358,
 वर्ष 2023 में दुर्घटना 409 मृत्यु 330


सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी मोटर यान निरीक्षक प्रवर्तन अवर निरीक्षक यातायात प्रभारी सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी ,पूर्वी चंपारण द्वारा अभियान चलाकर तीव्र गति एवं खतरनाक ढंग से लहरियाकट बाइक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की विरुद्ध

मोटरयान अधिनियम की धारा -177 /179/ 183 /184 एवं 189 के तहत कार्रवाई करने के अतिरिक्त अधिनियम की धारा -184 के प्रावधानों के आलोक में ऐसे वाहन चालकों का चालक अनुज्ञप्ति निलंबित निरस्त करने की भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने अथवा ससमय अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को"गुड सेमेरिटन के रूप में चिह्नित करते हुए उनको पुरस्कृत करने एवं सम्मानित करने का उन्होंने निर्देश दिया।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।