अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई का  महत्व पर  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई का  महत्व पर  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई का  महत्व पर  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०
जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत  राजेन्द्र नगर मोतिहारी में  'अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई का  महत्व'  पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक दिनेश कुमार ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि हम आज बेहतर स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में काम करते हैं

तो इससे निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को मदद मिलेगी। स्वच्छता एक आदत है जिसे महत्व दिया जाना चाहिए और कम उम्र से ही बच्चों में इसकी शुरुआत की जानी चाहिए। स्वच्छता सिर्फ हमारे शरीर के बारे में नहीं होना चाहिए; इसे हमारे परिवेश को अच्छा बनाए रखने पर भी ध्यान देना चाहिए।

वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी मुन्नी शर्मा के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियो के बीच     स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियो ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एवं जो तीन प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाय उन्हें प्राइज भी दिया गया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  संस्था के सर्वेश कुमार, राकेश कुमार, मधु कुमारी का काफी सराहनीय योगदान रहा।