जिलाधिकारी ने तालाब में मछली का बीज डाले

जिलाधिकारी ने तालाब में मछली का बीज डाले

जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह को बढ़ावा दिए

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अरेराज प्रखंड में बभनौली पंचायत के अमर जीविका मत्स्य उत्पादक समूह के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम तालाब में मछली का बीज डाला गया। जिलाधिकारी बारीकी से सभी गतिविधियों से अवगत हुए

एवं जीविका दीदी के कार्यों को काफी सराहना की।जीविका गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार की पहल, जल जीवन हरियाली अंतर्गत अमर जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह को बढ़ावा दिया जा रहा है।जीविका समूह के महिलाओं द्वारा चंपारण के प्रहरी बरगद के पुराने वृक्ष की सुरक्षा हेतु वृक्ष का रक्षाबंधन  किया गया।

पुराने वृक्ष को बचाने के लिए  दीदीयों द्वारा शपथ भी ली गई ।पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए वृक्षों पर जल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है । ताकि इकोसिस्टम को बढ़ावा मिले।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, जीविका प्रबंधक वरुण कुमार, स्थानीय जीविका ग्राम संगठन की महिलाएं एवं माननीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।