विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर फ्री दर्द चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर फ्री दर्द चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर फ्री दर्द चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
शहर के स्थानीय अगरवा माई स्थान मंदिर के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध दर्द निवारण क्लिनिक में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर मुफ्त दर्द निवारण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में पहुँचे हुए कमर दर्द, गर्दन दर्द, कंधा के दर्द, घुटना के दर्द, केहुनी के दर्द, साइटिका, जोड़ों के दर्द, नसो के दर्द, रीढ़ के दर्द, हाँथ पैर में झिनझिनी, सर्वाइकल स्पोनडिलाईटिस एवं नस रोग से परेशान पचास से अधिक मरीजों का फ्री चेकअप एवं उचित ईलाज गौतम बुद्ध दर्द निवारण क्लिनिक के निदेशक प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गोपाल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ० गोपाल ने कहा कि आजकल युवाओं में कमर दर्द एवं गर्दन दर्द तथा उमरदराज लोगों में घुटना में दर्द की समस्या आम बात हो गई है। दर्द नासक दवा का उपयोग दर्द अधिक होने पर ही करें, लंबे समय तक पेन किलर लेने से परहेज करें।डॉ० गोपाल ने कहा की दर्द एवं नस संबंधित रोगो के उपचार में फिजियोथेरेपी कारगर साबित होता है।


इस मौके पर डॉ० नवीन श्रीवास्तव, समाजसेवी गोविन्द सिंह, हेमन्त कुमार सहित मरीज एवं उनके परिजन मौजूद थे।