टीबी के ड्रग रेजिस्टेंट और ड्रग सेंसेटिव मरीजों का इलाज इंजेक्शन की बदले ओरल रेजिमेंट
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण :- अब टीबी के ड्रग रेजिस्टेंट और ड्रग सेंसेटिव मरीजों को इंजेक्शन नहीं लगाया जाएगा। ओरल रेजिमेन से उपचार होगा।
यक्ष्मा विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी जिलों के संचारी रोग पदाधिकारी को चिठ्ठी जारी की है।
पीएमडीटी गाइडलाइन 2021 के अनुसार अब इंजेक्टेबल रेजिमेन को बंद कर ओरल ड्रग रेजिमेन के द्वारा टीबी रोगियों का उपचार होगा ।
अब टीबी ड्रग रेजिस्टेंट और ड्रग सेंसेटिव मरीजों को नहीं लगाया जाएगा इंजेक्शन, ओरल रेजिमेन से उपचार होगा । इसके लिए यक्ष्मा विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बाल कृष्ण ने सभी जिलों के संचारी रोग पदाधिकारी को चिट्ठी जारी किया है।
पीएमडीटी गाइडलाइन 2021 के अनुसार अब शॉर्टर इंजेक्टेबल रेजिमेन को बंद कर ओरल ड्रग रेजिमेन के द्वारा टीबी रोगियों का उपचार उपचार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस संबंध में 19 अप्रैल 2022 को भारत सरकार के उप महानिदेशक यक्ष्मा ने भी पत्र जारी किया है। सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि ओरल ड्रग रेजिमेन में एक निश्चित सीक्वेंस के अनुसार टीबी मरीजों का उपचार किया जाता है।
इसके साथ ही 30 मार्च 2022 को आयोजित की गई वर्चुअल मीटिंग में भी "डिफिकल्ट टू ट्रीट टीबी केस" के विषय में चर्चा करते हुए शीघ्र ही कानामाईसिन, सेपरियो माइसिन आदि इंजेक्शन के स्टॉक को एक्सपायर होने से पहले उपयोग कर लिया जाय।
एमिकैसिन और स्ट्रिप्टो माइसिन जैसे इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं कि जाएगी:
सीडीओ डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएमडीटी गाइडलाइन 2021 के अनुसार आगे से कानामाईसिन, सेपरियो माइसिन, एमिकैसिन और स्ट्रिप्टो माइसिन जैसे इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं कि जाएगी, परन्तु वर्तमान में जिन टीबी मरीजों को इन इंजेक्शन का कोर्स चल रहा है उन रोगियो को इंजेक्शन का कोर्स पूरा होने तक नियमानुसार इंजेक्शन का डोज़ जारी रहेगा।