माँ कल्याणी दुर्गा देवी का प्राण प्रतिष्ठतात्मक महायज्ञ का समापन

माँ कल्याणी दुर्गा देवी का प्राण प्रतिष्ठतात्मक महायज्ञ का समापन

प्रितम सिंह,

मशरक सारण :- मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के जजौली गांव में हो रहे पंचदिवसीय माँ कल्याणी दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठतात्मक महायज्ञ के अंतिम दिन विशेष हवन-पूर्णावती करके महायज्ञ सुसम्पन्न किया गया। आचार्य पंडित सुरेंद्र उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा के दिन ही दश विध स्नान करके इस पंचदिवसीय अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए तेरह यजमानों के द्वारा संकल्प लिया गया था

जो कि आज सफलता पूर्वक पूरा किया गया। पूजा समिति परिवार को धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों का काफी ही सराहनीय और शोभनीय सहयोग रहा है। एक-दूसरे के सहयोग से ही इतनी बड़ी यज्ञ को इतनी आसानी से पार पाया जा सका।

वहीं यज्ञ के अध्यक्ष सह सचिव बृजकिशोर सिंह ने बताया कि यह यज्ञ किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि पूरे विश्व मे सुख, शांति, अमन, चैन, सम्रद्धि के प्राप्ति के लिए कराया गया था।

सबके कल्याण के लिए कल्याणी माँ के दरबार में विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा दुर्गा सप्तशती का शत पाठ किया गया है। प्रत्येक दिन सुबह में वेदी पूजन, पाठ, आरती के बाद शाम में प्रवचन और रात्रि में नाना प्रकार की झांकी सजाई जा रही थी।

माँ दुर्गा की असीम कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे। जिससे सभी के घर धन-बंश की वृद्धि सदैव होती रहे। मौके पर जजौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह, नवल सिंह, ललन मास्टर, तारकेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार, आचार्य पप्पू बाबा, पं गोलू बाबा, पं प्रिंस मौनस आदि लोग उपस्थित रहे।