अवैध पटाखा फैक्ट्री हादसा में मरने वालों की संख्या 05 घायलों की संख्या 03
अवैध पटाखा फैक्ट्री हादसा में मरने वालों की संख्या 05 घायलों की संख्या 03
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण :- रविवार को अचानक एक घर में कई विस्फोट होने से आसपास का इलाका दहल गया। विस्फोट से मुलाजिम मियां 35 वर्ष पत्नी शाबान खातुन 30 वर्ष भाई साबिर अली 22 वर्ष माँ अमीना खातून 65 वर्ष नाती शाहजाद 05 वर्ष की जहाँ मौत हो गई। वहीं घायल यास्मीन, अशरफ, तनुजा खातुन (पति फिरोज) का इलाज चल रहा है।घटना 11 बजे अपराह्न में घटी जोड़दार धमाके में तीन मकान ध्वस्त हो गए।
डीआईजी, डीएम, एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है।फॉरेंसिक टीम व बम निरोधक दस्ता भी घटना स्थल का जायजा लिया है।दहलने की घटना खैरा थाना क्षेत्र खोढाईबाग गांव में यह ब्लास्ट हुआ।घटना की खबर वायरल होते ही जिला, राज्य और देश के आला अधिकारियों की फोन की घंटी बजी और विस्फोटक एवंं विस्फोट सारे तथ्यों की बारिकी से छानबीन शुरू कर दिया गया है।
खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार से सटे खोदाईबाग गांव में बम विस्फोट से सनसनी फैल गई। मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पहुंची।ग्रामीणों के अनुसार रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है। वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है। लेकिन रविवार को हुए विस्फोट से सारे अनुमान कयास बनकर रह गए।रियाजुल मियां के घर में काफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था। जानकारी के मुताबिक धमाका सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो रुक-रुककर दोपहर एक बजे तक होता रहा। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा घर ध्वस्त हो गया है।
एक बजे के बाद मकान से तीन शव बाहर निकाले गए लेकिन शवों की पहचान नहीं हो सकी। बताया गया कि रेयाजू मियां एवं उसके भाई शब्बीर मियां का परिवार एक ही मकान में रहता था। हालांकि उसके आपराधिक गतिविधि में शामिल होने अथवा संदिग्ध होने की जानकारी ना तो ग्रामीणों ने दी और ना ही खैरा थाना पुलिस को ही रहा है। खैरा थाना पुलिस फिलहाल घर के अंदर प्रवेश कर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में लगी रही। लेकिन रुक-रुक कर हो रहे विस्फोट से पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय लोगों के कदम भी एक बार रुक जा रहे थे। रेयाजू मियां का पक्का मकान इस घटना में ध्वस्त हो गया है।
घटना की भनक लगते ही घटनास्थल पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह,मढ़़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी ,खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित कई थाने की पुलिस पहुंची।