नवरात्र की अंतिम तैयारी दौर मे  आज खुलेगी मां का पट

नवरात्र की अंतिम तैयारी दौर मे  आज खुलेगी मां का पट

नवरात्र की अंतिम तैयारी दौर मे  आज खुलेगी मां का पट

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
नवरात्र की तिथि निकट आ जाने के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार होने लगे हैं। नगर के अतिव्यवस्था बरियारपुर दुर्गा चौक पर इस वर्ष कोलकाता के कारीगर कोलकाता के मां इस्कोण राधा कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है।

नवरात्र पूजा को लेकर भक्तों द्वारा उत्साह दिनों दिन चरम पर पहुंचने लगा है वही अध्यक्ष बिट्टू पांडे ने बताया कि विगत वर्ष 2000 ई से इस स्थल पर प्रतिवर्ष माता की पूजा का आयोजन किया जाता है। इस स्थान पर पहले पूजा की शुरुआत शंभू शाह विजय गुप्ता और स्थानीय लोगों के सहयोग से पूजा शुरू की गई थी।

वही गणेश ठाकुर ने बताया कि हम निस्वार्थ भाव से 23 वर्षों से मां दुर्गा का सेवा करते आ रहा हूं। वहीं पूजा पंडाल में लाइट और मूविंग की विशेष व्यवस्था की गई है। दुर्गा पूजा के अवसर पर इस पूजा पंडाल में रंग बिरंगे विशेष रूप से लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही समिति के द्वारा मूविंग सिस्टम भी चलाया जाएगा जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

माता की प्रतिमा का भाव निर्माण स्थानीय कलाकार के द्वारा किया जा रहा है। जो काफी आकर्षक का केंद्र रहेगा। वहीं पूजा पंडाल के विधि व्यवस्था समिति सदस्य द्वारा रहेगी। पूजा पंडाल सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगी ।

मां दुर्गा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का पूरा ख्याल रखा जाएगा ।  श्रद्धालुओं को दर्शन में होने वाले परेशानियां नहीं हो इस पर पैनी नजर रहेगी । उक्त आशा की जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ठाकुर ने दी।