कौमो मिल्लत के बच्चो को आज के दौर में शिक्षा है जरूरी : तौसीफ रज़ा
कौमो मिल्लत के बच्चो को आज के दौर में शिक्षा है जरूरी : तौसीफ रज़ा
उर्से कादरी व लंगर -ए- गौसे आजम कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,हरसिद्धि।
प्रखंड के सिसवा बाजार मलदहिया में गौसे आजम का उर्स बड़े हीं धूम धाम से अदब व एहतराम के साथ आयोजन का इन्काद किया गया। इस उर्स में बहुत ही दूर दूर से दीवाने सैकड़ों की संख्या में आए हुए थे। उक्त उर्स में दूर दूर से ओलमा व शोअरा तशरीफ आये हुए थे। वही जलसा में पीरे तरीकत नबीर -ए- आलाहज़रत हुजूर मुफ्ती मोहम्मद तौसीफ रजा खान, बरेली शरीफ की सरपरस्ती में हुई।
वही जलसा की सदारत मुफ्ती इरशादुल हक नूरी ने की। वही मुफ्ती हसन रजा नूरी एदारा -ए- शरिया, मौलाना डॉक्टर मुसव्विर रजा पूर्णिया, मौलाना फजलुर्रहमान अजहरी, मौलाना कमाल खान, शायरे तरन्नुम जनाब तौकीर रजा इलाहाबादी, शायरे तरन्नुम जनाब अख्तर ज्या मुजफ्फरपुरी, जनाब जाहिद चंपारण सहित कई और शोअरा तसरीफ लाए हुए थे। वही जलसा को संबोधित करते हुए मुफ्ती तौसीफ रजा खान बरेलवी ने कहा कि आज के कौमो मिल्लत के बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है आज के बच्चे अगर शिक्षित होंगे तो आने वाले समय में किसी भी तरीके की दिक्कत व परेशानी की सामना नहीं करनी पड़ेगी।
शिक्षा हमें बुराई छोड़कर अच्छाई की दिशा में ले जाती है। बच्चों को अवश्य पढ़ाये बच्चों की अच्छी शिक्षा से ही आने वाली पीढ़ी की भविष्य उज्जवल होगी। वही शायरी तरन्नुम जनाब तौकीर रजा इलाहाबादी ने नात पढ़ने के दौरान कहा कि हर एक मुसलमा वादा करे बेटी की हिफाजत की खातिर...हर गाँव मे अपना इस्लामी स्कूल बनाया जायेगा।
जिससे लोगों ने नारे तकबीर व नारे रिसालत की नारों से महफिल गूंज उठी। वही जलसे की संचालन महबूब गौहर ने की। मौके पर मोहम्मद कैफी साहब, नूर आलम, मौलाना गुलाम मुजम्मिल हुसैन, नौशाद मंसूरी, कौनैन आलम सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।