डेंगू मरीजों का रखें विशेष ख्याल व वार्डों की साफ-सफाई पर दें ध्यान : सीएस 

डेंगू मरीजों का रखें विशेष ख्याल व वार्डों की साफ-सफाई पर दें ध्यान : सीएस 

डेंगू मरीजों का रखें विशेष ख्याल व वार्डों की साफ-सफाई पर दें ध्यान : सीएस 

-सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण 
-सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं की ठीक से हो जांच

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी। सदर अस्पताल में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉक्टर अंजनी कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में ड़ेंगू वार्ड, महिला प्रसव वार्ड, जेनरल वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड का स्टोर रूम, अस्पताल की साफ-सफाई व रंग-रोगन सहित दवा भंडार कक्ष का जायजा लिया। इस दौरान सीएस ने गर्भवती महिलाओं की इलाज व्यवस्था में उपस्थित महिला स्वास्थ्य कर्मियों को इलाज हेतु उचित परामर्श व निर्देश दिया।

साथ ही डेंगू से पीड़ित मरीजों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस क्रम में डीएस डॉ एसएन सिंह ने डीएस कक्ष में डीपीएम व अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूर्ण जानकारी ली। मौके पर सीएस ने उपस्थित पदाधिकारियों को ओपीडी के साथ अन्य स्थलों की साफ-सफाई के साथ ही कर्मियों को ससमय उपस्थित रहने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में किसी प्रकार की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ड़ेंगू के मरीजों पर रखें विशेष नजर-

सीएस ने अस्पताल प्रबंधन को डेंगू मरीज़ो के इलाज व्यस्था में पूरी सावधानी बरतने की बात कही। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल में ड़ेंगू के मरीजों के इलाज में दवाओं के साथ उनकी सुविधाओं में कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही चिकित्सक द्वारा समय-समय पर देखरेख होनी चाहिए। ड़ेंगू के जांच की व्यवस्था होनी चाहिए। सीएस ने आदेश दिया कि कार्य में लापरवाही करने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय हो। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को सख्त लहजे में कहा कि सरकार इतनी सारी सुविधाएं दे रही है।

बावजूद सदर अस्पताल में  व्यवस्था में कमी हो यह बिल्कुल ठीक नहीं है। 
मौके पर एसीएमओ डॉ रंजीत राय, डीपीएम अमित अचल, डॉ राहुल राज, डॉ अमृतांशु व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।