न्याय नहीं मिला तो सब परिवार करेंगे आत्मदाह ललिता देवी

न्याय नहीं मिला तो सब परिवार करेंगे आत्मदाह ललिता देवी

न्याय नहीं मिला तो सब परिवार करेंगे आत्मदाह ललिता देवी

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
भू माफियाओं के द्वारा मेरे नाम से रजिस्ट्री वाला जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा कर मेरे पति सहित पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर ललिता देवी ग्राम भेलवा थाना जिला पूर्वी चंपारण ने इसकी सूचना दी है। वही ललिता देवी ने बताया कि इसकी सूचना जिलाधिकारी अंचलाधिकारी एडीएम डीजीपी डीआईजी कमिश्नर मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री कार्यालय पटना प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली राष्ट्रपति कार्यालय दिल्ली को भेज दी गई है।

साथ ही बताया कि हम लोगों को परेशान करने के लिए एससी एसटी 224/19, सहित 187/21,226/21 परेशान किया जा रहा है। साथ ही दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 60 दिनों के अंदर न्याय मिलना चाहिए नहीं तो सपरिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। वही ललिता देवी ने बताया कि मेरे नाम से एक कट्ठा आधा धूर जमीन जिसका खाता संख्या 110 खेसरा 1678 दिनांक 12/01/10 तो मेरे नाम से बैनामा रजिस्ट्री है।

उसी जमीन को धेनुख महतो ग्राम भेलवा और बिगन सिंह उर्फ बिजेंद्र सिंह ग्राम तिनकोनी दोनों ने दिनांक 30/08/2011 जमाबंदी 280 से फर्जी रजिस्ट्री करा लिया। जबकि इस खाता खेसरा का कोई जमा बंदी   नंबर नहीं है। इस विषय में भूमि सुधार उप समाहर्ता रक्सौल के द्वारा पत्रांक 51 दिनांक 15/02/2020 को अंचलाधिकारी छौडादानो जमाबंदी रद्द करने को लेकर पत्रांक 3 दिनांक 10/1/2020 अभिलेख संख्या 1/2020 प्राप्त हुआ जो त्रुटि पूर्ण है। जिस को सुधार कर अभी तक नहीं भेजा गया है।

इसको लेकर पूछने पर सही जवाब नहीं मिलता है तथा रुपए की मांग की जा रही है। मैं ऑफिस ऑफिस घूमते घूमते और झूठे केस से परेशान हो गई हूं। मुझे न्याय नहीं मिला तो सब परिवार हम लोग आत्मदाह कर लेंगे।