जगदेव बाबू शोषित पीड़ितों के मसीहा थे

जगदेव बाबू शोषित पीड़ितों के मसीहा थे

जगदेव बाबू शोषित पीड़ितों के मसीहा थे

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिला जनता दल यूनाइटेड कर्पूरी सभागार में बिहार अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष  मंजू देवी ने किया और संचालन मुख्य जिला प्रवक्ता प्रो दिनेश चंद्र प्रसाद ने किया। जयंती समारोह में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा जगदेव बाबू शोषित, पीड़ितों के मसीहा थे। उन्होंने कहा था पहली पीढ़ी मारे जाएंगे ,दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे ।आज के संदर्भ में प्रासंगिक है ।

हमारे युवा वर्ग के सभी साथीयों को इस पर विचार करना है शोषित वर्गों का कैसे उत्थान हो, कैसे सामाजिक एकरुपता हो।पूर्व विधायक मीना द्विवेदी ने कहा जगदेव बाबू आज भी गरीबों, शोषित, पीड़ित के आदर्श हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव बाबू के विचारों पर बिहार का विकास कर रहे हैं।  पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार ने कहा 100 में 90 शोषित है  वह 90 भाग हमारा है यह  जगदेव बाबू ने कहा था।

आज भी यह  प्रासंगिक है ।उसे हम लोगों को अनुकरण करना है और उनके बताए हुए रास्तों पर चलना है ।वोट हमारा- राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं नहीं चलेगा।पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जदयू बबन कुशवाहा ने कहा के सारे नौजवान जगदेव बाबू के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। जयंती समारोह में प्रदेश महासचिव दीपक पटेल ,प्रदेश सचिव अमरेंद्र सिंह,  राज किशोर ठाकुर, सचिंद्र कुशवाहा , प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ सुनील भूषण ठाकुर,

किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय सिंह, जन्मेजय पटेल, व्यास प्रसाद सिंह, बृज बिहारी पटेल,रिपुसुदन तिवारी, कैप्टन हामिद,वसील अहमद खान, रंजन भारती,डा मंतोष सहनी, बृजमोहन गुप्ता,मो सहजाद खां, अमरनाथ प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद,धीरज चंद्रवंशी, राजेश पाण्डेय,डा खुर्शीद अजीज,अरूण सिंह, मोहित कुमार,पंकज कुमार सिंह,मालूद्वीन अंसारी,अनिस आलम, जितेंद्र साह आदि लोग उपस्थित थे।