जिलाधिकारी ने खरीफ महाअभियान एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये

जिलाधिकारी ने खरीफ महाअभियान एलईडी जागरूकता रथ

जिलाधिकारी ने खरीफ महाअभियान एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक  द्वारा समाहरणालय परिसर मोतिहारी से जिला कृषि विभाग पूर्वी चंपारण के तत्वधान में खरीफ महाअभियान एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में किसान भाइयों को जागरूक किया जाएगा।खरीफ मौसम प्रारंभ हो चुका है ।

ऐसे में कृषकों द्वारा खेतों में बिचड़ा लगाने का काम जारी है । कृषि विभाग द्वारा इस क्रम में जागरूकता रथ के माध्यम से कृषकों को आधुनिक खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है । किसानों द्वारा बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन brbn.bihar.gov.in के माध्यम से जनरेट किया जा रहा है ।अभी तक 18522 आवेदन बीज के लिए प्राप्त हुआ है ।

तत्पश्चात कृषि समन्वयक प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी के लागिंन से आवेदन सत्यापन के उपरांत चयनित बीज विक्रेता से किसान  बीज का क्रय कर सकेंगे । किसान को स्वयं वितरण स्थल पर जाना होगा तथा बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगाकर बीज क्रय करना होगा।बीज वितरण का लक्ष्य निम्न बात है

:-खरीफ 2022 में मुख्यमंत्री धान 393 किंवटल का लक्ष्य  मुख्यमंत्री अरहर 26 . 20 क्विंटल का लक्ष्य ,
धान बीज वितरण ( 10 वर्ष से कम आयु वाले प्रभेद ) 2060 क्विंटल का लक्ष्य,धान बीज वितरण ( 10 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रभेद)2140 क्विंटल का लक्ष्य उड़द बीज वितरण 18 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल 501255 किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी गई है।इस अवसर पर सहायक निदेशक रसायन  विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी गोपनीय शाखा  कृषि समन्वयक लेखापाल आदि उपस्थित थे ।